कोविड-19 (करोना संक्रमण) से बचाव एवं जन जागृति अभियान के तहत पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने साथी एवं सहयोगियों के साथ ग्राम पंचायत मैचोड, ग्राम पंचायत मटैना तोक रोला, गज्योला, डीनापानी एवं खुट क्षेत्र में जाकर लोगों से इस कोरोना संक्रमण से बचाव की अपील कर रहे है, एवं युवाओं से कहा कि सब मिलकर इस संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक जरूरी निर्देशों का पालन करें। कर्नाटक ने हस्तनिर्मित वॉशेबल मास्क भी इस संक्रमण से बचाव के लिए गांव वासियों को दिए, उन्होंने युवाओं को क्षेत्रों में मास्क वितरित करने हेतु गांव के प्रत्येक परिवार के सदस्यों हेतु मास्क उपलब्ध कराकर गांव में वितरित करने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष कपिल मल्होत्रा, इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, हेम जोशी, पूर्व कोषाध्यक्ष छात्रसंघ प्रयाग जोशी, हृदेश तिवारी के अतिरिक्त क्षेत्र के युवा कोरोना वारियर राहुल मेहता, पंकज मेहता, लोकेश मेहता, योगेश मेहता, पवन मेहता, राकेश सिंह, अक्षय सिंह, अमन सिंह, समीर मेहता, सुंदर मेहता, कृष्णा मेहता, अनिल मेहता, मनीष मेहता, हिमांशु मेहता, प्रमोद मेहता सहित अनेकों युवा एवं क्षेत्रवासियों उपस्थित रहे।