अल्मोड़ा। जागरूकता अभियान के द्वितीय चरण में पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने साथी/ सहयोगियों के साथ विकासखंड लमगड़ा के मल्ली पलना ,पौधार ,बां टमट्यूडा, तल्ली पलना आदि क्षेत्रों में प्रत्येक घर में जाकर घर के प्रत्येक सदस्य को मास्क उपलब्ध कर समस्त क्षेत्र वासियों को वैश्विक महामारी कोविड-19( करोना संक्रमण) से बचाव एवं लॉक डाउन में अपने घरों में रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग( सामाजिक दूरी) बनाए रखने की अपील की। कर्नाटक ने सामाजिक जन चेतना के उद्देश्य से समस्त ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस अवसर पर उनके साथ ग्राम प्रधान पलना प्रतिनिधि ललित टम्टा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश अधिकारी, हरीश सिजवाली, टीका सिंह, रोहित सिंह, बबलू बोरा, देवेंद्र टम्टा, अनिल टम्टा, राहुल टम्टा, विश्वनाथ, प्रकाश कुमार, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष प्रयाग जोशी समेत क्षेत्र के अनेकों युवा एवं सम्मानित लोगों ने बढ़ चढ़ के सहयोग दिया तथा कर्नाटक द्वारा की गई पहल का स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस प्रकार की पहल से ग्रामीणों में जागरूकता का संचार होगा। जोकि इस महामारी में ग्रामीण अंचलों की सुरक्षा के लिए एक मज़बूत क़दम साबित होगा।