खड़ाऊ के करगिल शहीद मोहन सिंह बिष्ट के नाम पर स्वीकृत सड़क चुराड़ी से बसौली तक हाल खस्ता है। यह सड़क 2017 में स्वीकृत हो गई थी और तीन किमी मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया था लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है सड़क में मलबा है और लोग चाह कर भी इस मार्ग से नहीं गुजर पाते हैं। निर्माणाधीन सड़क की हालत खराब है। लोगों का कहना था कि चुराड़ी से बसौली तक काम पीडब्लूडी को करना है। और विभाग समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाया है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। चुराड़ी के प्रधान चन्दन सिंह बिष्ट का कहना है की वह लगातार विभाग को पत्र लिख चुके हैं उनका कहना है कि सड़क बनने से चुराड़ी, गंगलाकोटली, खड़ाऊ,झिझाड़, नल्ला गांव आदि की  हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होनी थी।
लोगों का कहना है कि सड़क बन जाती तो आवागमन में सुविधा होने के साथ ही बीमारों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में आसानी होती। लेकिन सड़क निर्माण् में जितना अधिक समय लग रहा है आम जान मानस में सड़क निर्माण के प्रति निराशा देखने को मिल रही है ।