अल्मोड़ा – अल्मोडा ग्रीन हिल्स ट्रस्ट के तत्वाधान में उदय शंकर नाट्य अकादमी में ‘उत्तराखंड के सामाजिक एवं पर्यावरणीय उत्थान एवं संरक्षण के लिए मीडिया की भूमिका’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया । सेमानार में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनोज तिवारी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व विधायक भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा रहें। सर्व प्रथम कैलाश शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में विकास में मीडिया के योगदान के साथ साथ ग्रीन हिल्स ट्रस्ट का भी आभार व्यक्त किया और कहा की इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा समय को एक नयी मंजिल मिलेगी। सेमिनार का आरम्भ करते हुए पत्रकार कुलसुम मुस्तफा तलहा ने कहा कि कि पत्रकारिता तत्थों पर आधारित जानकारी को समाज के बीच मे ले जाने का एक प्रमुख माध्यम है । उन्होंने कहा कि जब पत्रकार किसी विषय पर लिखते है तो उस विषय की ठोस जानकारी भी प्राप्त करते है ,उन्होंने कहा कि आज से चालीस साल पूर्व पत्रकारिता कोई व्यवसाय नही था बदलते जमाने में पत्रकारिता एक व्यवसायिक स्वरूप ले चुकी है ।
वनाधिकारी महातिम यादव ने कहा कि वन संसाधनों का ग्रामीण विकास मे योगदान होना चाहिये। उन्होंने कहा कि वन व समाज के बीच संन्तुलन से ही पहाड़ों का समग्र विकास हो सकता है । उन्होंने कहा कि चिपको आंदोलन पहाड़ो की आवश्यकताओ व वनों के दोहन के बीच का आन्दोलन था । इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा भी सवाल जबाब किये जिसमें सुरेश तिवारी, दयाकृष्ण काण्डपाल , अशोक पाण्ड़े , कपिल मल्होत्रा ,शिवेन्द्र गोस्वामी , ललित भटट् , डी एस सिजवाली के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला आदि ने संवाद मे हिस्सा लिया ।पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त ,हिमालयन पर्यावरण संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मीकान्त ने कहा कि सूचनाओं को लोगो तक पहुंचाने के लिये मीड़िया की बड़ी जिम्मेदारी है पर मीडिया तक सूचनाये पहुचाने के लिये संस्थाओं की विधायिका तथा कार्यपालिका के बीच संन्तुलन ,सूचनाओं का आदान प्रदान के लिये मीडिया की ही महत्वपूर्ण भूमिका है। आकाशवाणी के निदेशक रमेश चन्द्रा ने कहा कि मीड़िया तक जो भी सूचनाये आती मीडिया उसे जनता तक जरूर पहुंचाने का काम बखूबी करता है, अंत में मुख्य अतिथि विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी ने अल्मोड़ा आगमन पर सभी का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कहा की वो भी पलायन आदि मुद्दों को सदन में उठाकर हर संभव इसमें कर करने की कार्य योजना पीआर जोर देगे। साथ ही तिवारी ने कहा की इस तरह के सगोष्ठी से समाज को जागरूक करने के साथ साथ समाज का हित भी होता है। सेमिनार का संचालन भावना जोशी व नीरज पांगती ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम के समापन मे ड़ा. बसुधा पन्त ने सभी अतिथियों का आभार ब्यक्त किया । कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष यूसुफ तिवारी, भूपेंद्र वल्दिया, मंजू बिष्ट, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा, विनीता लखचौरा, प्रोफेसर हमीद, स्कूलों से आए बच्चे आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।