अल्मोड़ा, –
जिलाधिकारी वंदना ने आपदा न्यूनीकरण के तहत बनाए जाने वाले प्रस्तावों के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कलैक्टेट में बैठक कर अधिकाारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि की गाइडलाइन के अनुरूप ही प्रस्तावों को तैयार करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उक्त प्रस्तावों को दीर्घकालीन अवधि के लिए तथा सुरक्षात्मक कार्यों को करने एवं क्षतिग्रस्त मार्गों के लिए बनाए जाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 05 करोड़ रुपए से कम लागत वाले प्रस्तावों को जनपद स्तरीय समिति से अनुमोदन कराकर भेजें। उन्होंने निर्देश दिए कि बनाए जाने वाले प्रस्तावों की सूची एक सप्ताह के भीतर तैयार कर ली जाय ताकि समय से प्रस्तावों को शासन के लिये भेजा जा सके। बैठक में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ललित कुमार गोयल, निर्माण खंड अल्मोड़ा आशुतोष कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।