कपकोट-गुरूवार को बागेश्वर जिले के कपकोट में स्थित माँ उमा हाईस्कूल कपकोट में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया तथा उच्च साथ प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रबंधक उमेश जोशी ने किया तथा इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में 15 अगस्त 1983 से नौनिहालो को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाया जाता रहा है। जो इस संस्था की अमूल्य निधि है। उन्होंने स्कूल में प्रत्येक कक्षा के अव्वल बच्चों को बधाई दी तथा भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य गंगा सिंह बसेड़ा ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट हर वर्ष की भांति शत प्रतिशत रहा तथा 93% अंकों के साथ दीया कपकोटी पूरे विद्यालय में टॉप पर रही।परीक्षा प्रभारी कैलाश चन्द्र जोशी ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए प्रत्येग कक्षा के प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया।कार्यक्रम के संचालन दीपक सिंह कपकोटी ने किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें अभिभावको की मेहनत भी शामिल है।उन्होंने नए शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए भी अभिभावको से सहयोग की अपील की है।इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक उमेश जोशी,गंगा सिंह बसेड़ा,दीपक कपकोटी,कैलाश जोशी,सरिता कपकोटी,हरिमोहन ऐठानी,अरविंद उपाध्याय,पूजा कपकोटी,रंजना कपकोटी,जगदीश तिरूवा,रामु ऐठानी आदि मौजूद रहे।