प्रथम बार अल्मोड़ा आगमन पर परिवहन मंत्री चंदन राम दास कान्हा एक तरफ भव्य स्वागत किया गया वहीं दूसरी तरफ कई समस्याओं को लेकर के लोगों ने मंत्री से वार्ता करें तथा ज्ञापन भी दिया गया इसी क्रम में माँ नन्दा ट्रक आनर्स यूनियन अल्मोड़ा के पदाधिकारियों एवं ट्रक आनर्स द्वारा निम्न बिन्दुओं पर निस्तारण करने को लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया।

ज्ञापन में यूनियन के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि

  1. काठगोदाम से क्वारब मोटर मार्ग की दुर्दशा के कारण आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान ट्रक आनर्स को हो रहा है।
  1. ट्रक में लगे कैरियर की वजह से होने वाले बेमतलबी चालान को रुकवाने की कृपा करें।
  2. पहाड़ों की भौगोलिक स्थिति को मध्यनजर रखते हुए ट्रकों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता को खत्म करवाया जाय।

  1. ट्रकों का माडा पहाड़ी क्षेत्रों में प्रति किमी० के अनुसार करने की कृपा करें।
  2. ट्रकों एवं चालकों को जगह-जगह पर पुलिस उत्पीडन की कार्यवाही को रोका जाय। महोदय, से विनम्र निवेदन है कि उक्त बिन्दुओं को अपने संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा की जाय जिस कारण भविष्य में सभी ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी एवं मालिकों को होने वाले आर्थिक नुकसान से राहत मिल सके।

ज्ञापन देने वालो में यूनियन के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव के साथ आनन्द सिंह रावत (सचिव), लाल सिंह जलाल, धन सिंह, रवि जोशी, हरीश बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे