नवरात्रों में अल्मोड़ा जनपद में जगह जगह माता की मूर्ति स्थापित की जाती तो दूसरी तरह रामलीलाओं का मंचन होता है। धीरे धीरे सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्वरूप विशाल होते जा रहा है। इसी तरह दूंगाधारा दुर्गा महोत्सव में भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ साथ बच्चों के कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे है। 02 अक्तूबर 2022 को दूंगाधारा में मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति के सदस्यों के द्वारा गुजरात के लोक नृत्य गरबा डांडिया को पहाड़ी संस्कृति में बिखेरते हुए कार्यक्रम का आयोजन करेगी। साथ ही संस्था द्वारा और भी रगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायेंगे। पूर्व में भी मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति अपने कार्यकमों से लोगों का मन जीत चुकी है।
कार्यक्रम में मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति की अध्यक्ष मीना भैसोड़ा, सदस्य गीता मेहरा, भगवती बिष्ट, विमला बोरा, लकी वर्मा, राधा राजपूत, गीता पांडे, दीपा भंडारी, निर्मला जोशी, गंगा पांडे, गीता आर्य, हरिता नेगी, गीता बिष्ट, किरन शाह, प्रिमा बिष्ट, माया वर्मा ,सोनिया कर्नाटक आदि सदस्य मौजूद रहेंगे।