स्थानीय लेफ्टिनेंट कर्नल सतीश चंद जोशी पार्क में चौघानपाटा ,तल्ला /मल्ला जोशी खोला थपलिया माल रोड जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों की एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व की भांति शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना धूमधाम से स्थापित करने का फैसला लिया गया। इस पर्व को दुर्गा महोत्सव पर्व के रूप में मनाने का फैसला लिया गया! बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद बल्लभ जोशी जी एवं संचालन मनीष जोशी द्वारा किया गया! सर्वसम्मति से अध्यक्ष हेम तिवारी एवं कार्यकारी अध्यक्ष दिनकर भट्ट जी को बनाया गया। सचिव द्वारा पिछले वर्षों के आय-व्यय का ब्यौरा सभी के सामने रखा एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा उसकी जांच कर सही होने की पुष्टि की। कार्यकारिणी में कुछ विस्तार भी किया गया जिसमें संरक्षक मंडल में पूर्व के सभी संरक्षक महोदय के अलावा संजय अग्रवाल प्रदीप बिष्ट ,किशोर नेगी ,आनंद कनवाल एवं दीपक वर्मा को बनाया गया। उपाध्यक्ष में अरुण रौतेला ,सूरज बानी एवं पूरन नाथ गोस्वामी कोषाध्यक्ष गोविंद बल्लभ जोशी एवं उप सचिव इंदर गोस्वामी को बनाया गया।
सांस्कृतिक संयोजको में ताराचंद जोशी ,दीपेश जोशी ,दीपचंद्र एवं रेखा आर्य कोष व्यवस्था में कोषाध्यक्ष के साथ हरीश कनवाल ,राकेश जोशी सुशील शाह एवं भैरव गोस्वामी को जिम्मेदारी दी गई । पूरी नवरात्र में पूजा अनुष्ठान आदि के लिए परितोष जोशी मनोज नाथ एवं मयंक बिष्ट के नाम में सर्वसम्मति बनी । यजमान व्यवस्था दिनकर भट्ट एवं प्रसाद और भंडारा व्यवस्था के लिए अशोक गोस्वामी मनोज सिंह पवार , बालम बानी एवं अमन अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई । फोटोग्राफी एवं सोशल मीडिया के लिए दिनेश पांडे तरुण कांडपाल एवं रितेश पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में तय किया गया कि प्रथम नवरात्र के दिन प्रातः 9:00 कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात दुर्गा स्थापना पंचांग कर्म देवी पाठ महा आरती का आयोजन किया जाएगा। रात्रि कार्यक्रम में 9:00 बजे से प्रत्येक दिन स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा बैठक में राजेश कांडपाल गौरव सिंह भंडारी वैभव पांडे ,दीवान सिंह बिष्ट, हरीश रावत ,गौरव आर्या, व्योम धनिक, बालम सिंह वाणी ,अभिषेक रावत, बालम सिंह,कमल सिंह, अमित शाह, कृष्ण बहादुर सिंह, हरीश रावत,आदि लोगों ने प्रतिभा के प्रतिभाग किया