राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र चितई अल्मोड़ा में आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डीनापानी के टीम के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान पर व्याख्यानमाला प्रस्तुत की गई। नशा मुक्त भारत अभियान भारत सरकार के जिला समन्वयक डॉ अजीत तिवारी ने” नशा मुक्त समाज एवं सृजन युक्त समाज “पर छात्रों से चर्चा की । डॉ तिवारी ने बताया कि युवा ही देश का भविष्य होता है और आज के भारत का युवा जिस प्रकार से नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है उसे राष्ट्र पर एक भारी विपत्ति कभी भी आ सकती है ,बहुत ही सावधानी पूर्वक हमें इस अभियान में लड़ना है और अपने को, समाज को और साथ-साथ राष्ट्र को बचाने का दायित्व पूरा करना है। पड़ोसी राज्य पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि आज वो उड़ता पंजाब है कल हमारे राज्य की भी बारी आ सकती है,सोच समझ कर ही मित्रों का चयन करें और सचेत रहें ,नशे से जितनी भी मस्तिष्क कोशिका नष्ट होती है वे दुबारा ठीक नहीं हो पाती इस कारण अच्छे और बुरे का ज्ञान मस्तिष्क को नहीं हो पाता और वो गहरे अंधकार में चलता चला जाता है
डॉ तिवारी ने आत्म प्रबंधन और समय प्रबंधन पर भी छात्रों को विस्तृत से बताया तथा हर छात्रों से संकल्प दिलवाया कि वह अपने घर में, परिवार के सदस्य से नशें से संलिप्त किसी एक व्यक्ति को बाहर निकालेंगे और व्यसन मुक्ति से सृजन की ओर जोड़ेंगे।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र चितई अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य दीपक कुमार चौधरी ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डीनापानी की पूरी टीम का आभार जताया और कहा कि आज नशा मुक्त भारत अभियान को सामाजिक क्रांति अभियान बनाना पड़ेगा, तभी हमारा राष्ट्र इस महा बीमारी से मुक्त हो पाएगा, एवं आधुनिक गैजेट्स के इस्तेमाल के समय प्रबंधन पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र के दस ट्रेंड के लगभग 200 छात्र उपस्थित रहे
कार्यक्रम में चिकित्सालय के फार्मासिस्ट महाबीर सजवाल, दुर्गेश तिवारी, उपस्थित रहे गायत्री प्रज्ञापीठ से अर्जुन जी, एवं प्रशिक्षण केंद्र के गजेन्द्र सिंह डसीला, चन्द्र शेखर जोशी, चन्द्र रेखा बिस्ट, विनोद नौटियाल,खजान चन्द्र पपनै,ललीत सिंह तिलारा,पुष्कर सिंह मेहरा,प्रमोद जोशी, दीपक सिंह,शेर सिंह,किरन मठपाल, घनश्याम पंत उपस्थित रहे