मानिला-अल्मोड़ा-आज उत्तराखंड क्रांति दल के अनेक केन्द्रीय नेताओं ने  डोटियाल, मल्लामानिला,रथखाल,सदरा,  मानिला देबी, इनलू, डबरा क्वैरला आदि गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान नुक्कड़ सभाएं करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल समर्थित सल्ट विधानसभा उपचुनाव में विधायक प्रत्याशी पान सिंह रावत के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस की ग़लत नीतियों ने  उत्तराखंड में बिकास का ऐसा हस्र किया है कि आज गर्मी से पहले ही उत्तराखंड के सारे जंगल आग में धूं-धूं कर जल रहे हैं , पेयजल के लिए अरबों की लागत से बनी योजनाओं में पानी नहीं है जनता पेयजल की समस्या से त्रस्त है पर सरकार बिना जल के घर घर नल पहुंचा कर बिकास के झूठे दावे कर रही है राज्य में बारी बारी आई कांग्रेस भाजपा सरकार में कोई नीतिगत परिवर्तन तो हुआ नहीं पर सड़कों और योजनाओं में ठेकेदार जरूर बदल गये इसलिए इन दोनों दलों को वोट देने का मतलब उत्तराखंड को बिनाश की दो चार कदमऔर धकेलने का ही कार्य साबित होगा उत्तराखंड राज्य के बिकास के प्रति केवल उत्तराखंड क्रांति दल सकारात्मक सोच रखता है और सल्ट का सही मायने में विकास पान सिंह रावत जैसे विधायक ही कर सकते हैं जनता भी राष्ट्रीय दलों की  कठपुतली सरकारों के पहाड़ विरोधी कार्य और उनका हस्र देख रही है और परिवर्तन को तैयार है पनदा को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है आज प्रचार में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, शांति प्रसाद भट्ट,सोमेश बुड़ाकोटी,खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विरेन्द्र रावत,दीपक ढौंडियाल, राकेश नाथ, रणजीत नगढ़कोटी,मोहन उपाध्याय, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी,  अध्यक्ष त्रिलोक विष्ट सल्ट ब्लाक अध्यक्ष रमेश शर्मा, दिनेशरावत,उमेशकांडपाल, सूरज बंगारी, राजू मेहता, शंकरदत्त,दिवानसिह आदि सम्मिलित रहे ।