लॉक डाउन को लेकर जहाँ सरकार मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों से किराया नहीं वसूलने के निर्देश दे चुकी है लेकिन सरकार के निर्देशों पर मकान मालिक कम ही अमल करते दिख रहे हैं। अल्मोड़ा में तो हद उस वक्त हो गयी जब मकान मालिक ने किराए पर रह रहे मजदूर द्वारा किराया नहीं देने पर उसके कान पर धारधार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। जिसके बाद उसके साथी मजदूर उसे लहुलुहान हालात में अस्पताल लेकर आये जहाँ उसका उपचार किया गया।

पूरा मामला अल्मोड़ा नगर के बाड़ीबगीचा का है। जहाँ जोगाराम के मकान में बिहार के कुछ मजदूर किराए पर रह रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि इन दिनों लॉक डाउन के चलते काम ठप्प पड़ा है जिस कारण वह विगत दो महीने से किराया मकान मालिक को नहीं दे पा रहे थे। पीड़ित के साथी का आरोप है कि आज किराया न देने के कारण आगबबूला मकान मालिक ने एक मजदूर के कान में धारदार हथियार से हमला कर कान फाड़ दिया। जिसके बाद उसके साथी, अन्य मजदूर उसे जख्मी हालत में जिला अस्पताल लेकर आये जहाँ उसका उपचार किया गया है। जिसके बाद उपचार के बाद पीड़ित को घर भेज दिया गया। पुलिस का कहना है की मामला किराये का नहीं है पानी मांगने को ले कर विवाद उत्पन्न हुआ है। अब सच जांच के बाद ही खुल सकता है कि मामला किराए को ले कर है या फिर पानी को ले कर।