जागेश्वर- धौलादेवी के दौलीगाड़ कांडानौला में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घघाटन के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में जो प्रतिभाएं हैं उनको विश्व स्तर पर  उजागर करना बेहद आवश्यक हैं।उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण लोगों के साथ छल किया है। कुंजवाल ने पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों का बखान करते हुए वर्तमान सरकार को कटघरे में खड़ा किया एवम् कहा कि सरकार ने विकास कार्यों को ठप्प कर दिया है, जिससे युवा पीढ़ी बेरोजगारी की भेंट चढ़ चुकी है। कुंजवाल ने कहा कि सरकार इन बेरोजगार युवाओं के बारे में कोई ठोस नीति बनाने में नाकामयाब रही है और आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने हरिप्रसाद टम्टा के नाम से बन रहे पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान व सत्यों में दूध डेरी जैसे प्रोजेक्ट का काम रोक दिया है,जिसमें लगभग दस से पन्द्रह हजार लोगों को  प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकता है।उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि सत्ता में आते ही हर गरीब के खाते में 15 लाख रूपये डालेंगे और युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था।लेकिन 6 वर्ष हो गए हैं और लोग अभी तक टक टकी लगाए बैठे हैं।  कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भोजन का अधिकार,रोजगार का अधिकार,आर टी आई जैसे कानून बनाने का काम किया जो आज इस महामारी के समय लोगों के सबसे ज्यादा काम आ रही है।दूसरी तरफ भाजपा सरकार कांग्रेस के समय में बने संस्थानो को बेचने में लगी है।इस अवसर पर इस अंधी बहरी सरकार को सबक सिखाने का आह्वान किया गया। कुंजवाल से ग्रामीण युवाओं द्वारा रोड की मांग व खेल मैदान की मांग की गई जिसका निदान कुंजवाल ने आने वाले समय में किये जाने का आश्वासन दिया और खेल मैदान के लिए एक लाख की घोषणा की जिस पर युवाओं ने कुंजवाल का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा,जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे,कमल बिष्ट,घनश्याम,कृष्ण कांडपाल,राम सिंह आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पूरन कुमार ने किया।