विगत दि0 07.10.2022 को वादी मुकदमा प्रवीन त्यागी राजस्व निरीक्षक द्वारा कोतवाली रामनगर में लिखित तहरीर दाखिल कर मुकदमा FIR NO- 430/22, धारा- 420/468/471 IPC ka अभियोग पंजीकृत कराया गया।
वादी राजस्व निरीक्षक के मुताबिक अभि0 गौरव उपरोक्त जो ग्राम खेड़ा थाना सरघना जिला मेरठ उ0प्र0, मूल ग्राम परसिया थाना चन्दन चौकी जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 का निवासी होने के बावजूद जिसके द्वारा स्थायी निवासी प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र हेतु तहसील रामनगर में आवेदन किया गया। आवेदन के समय अभियुक्त द्वारा अपने आवेदन के साथ फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल, कूटरचित खतौनी, स्थानीय निवासियो की लगायी गयी। ऑनलाईन सत्यापन के दौरान अभियुक्त का फर्जीवाड़ा तहसील के जानकारी में आया।
वादी राजस्व निरीक्षक की तहरीर ले आधार कोतवाली रामनगर में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद अभियुक्त लगातार करीब 5 माह से फरार चल रहा था। जिस आधार पर *अभियुक्त उपरोक्त कि शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा 20000/- रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।* उक्त अभियुक्त के फर्जीवाड़ा के खुलासा होने के बाद तहसील रामनगर द्वारा उसके प्रमाण पत्र जारी नही किये गये। इस बीच अभियुक्त अपने स्थाई दस्तावेजो के आधार पर माह जनवरी में सी0आई0एस0एफ0 में भर्ती हो गया था तथा वर्तमान में सी0आई0एस0एफ0 के खारावेला रिजनल ट्रैनिंग सेन्टर में ट्रैनिंग कर रहा था।
बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के कुशल नेतृत्व में कोतवाली रामनगर की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की सुरागरसी- पतारसी करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को खारावेला रिजनल ट्रैनिंग सेन्टर से गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

*FIR NO-* 430/22
*धारा-* 420/468/471 IPC
*वादी* प्रवीन त्यागी राजस्व निरीक्षक (कानून गौ)
*प्रतिवादी/अभियुक्त* – गौरव कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 ग्राम खेड़ा थाना सरघना जिला मेरठ उ0प्र0 मूल ग्राम परसिया थाना चन्दन चौकी जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष।

*पुलिस टीम में*
1- अरूण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर
2- व0उ0नि0 रामनगर अनीश अहमद
3- उ0नि0 राजेश जोशी
4 – हे0का0 राजाराम –कोतवाली रामनगर
5 – का0 भारत भूषण – कोतवाली रामनगर
6 – का0 अनिल गिरी –एस0ओ0जी0 कार्यालय हल्द्वानी।