पिथौरागढ़-दिनाँक 5.03.2022 को पिथौरागढ़ निवासी एक युवती द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियो कॉल तथा अश्लील वीडियो मैसेज भेजकर परेशान किया जा रहा है तथा नम्बर ब्लॉक करने के बाद भी अन्य नये नम्बरों से मैसेज करके परेशान किया जा रहा है।वादिनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 67 IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पाण्डे द्वारा की जा रही थी।पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ०नि०राकेश राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई,जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से पतारसी सुरागरसी करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त कौस्तुभानन्द जोशी पुत्र देवकीनन्दन जोशी निवासी ग्राम मौडियार पोस्ट बनलेख थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 29 वर्ष को दिनाँक 7.04.2022 को ग्राम मौडियार जिला बागेश्वर से गिरफ्तार किया गया।विवेचना के दौरान अभियोग में 354 D भा०द०वि० की बढ़ोतरी की गई।अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी टीम में उ०नि० राकेश राय चौकी प्रभारी ऐंचोली,का० दीपक पंत,साइबर सैल की उ०नि० प्रियंका इजराल प्रभारी साइबर सैल,का० मनोज कुमार,का० विपिन ओली,महिला का० गीता पवार शामिल रही।