नाम – मनोज तिवारी

पिता का नाम- स्व० रमेश चन्द्र तिवारी

माता का नाम- श्रीमती पार्वती तिवारी

जन्म तिथि- 01.07.1971 (एक जुलाई उन्नीस सौ इकहत्तर)

जन्म स्थान- ग्राम जिंगोली तोली, पोस्ट भनोली जिला ब्लॉक धौलादेवी जिला अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड)

पता- मकान नं० 62 मोहल्ला त्यूनरा, नियर टैनीमल भवन

       एल.आर. साह रोड, अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड )

व्यवसाय- कृषक ।

शैक्षिक योग्यता-  प्राथमिक शिक्षा (कक्षा 1 से 8 तक) सेंट पॉल स्कूल काठगोदाम

                                हल्द्वानी जिला नैनीताल।

                               उच्च माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 8 से 12 तक) राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा।

                              उच्च शिक्षा स्नातक एवं विधि स्नातक कुमाऊँ विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा।

राजनैतिक पृष्ठभूमि :

• वर्ष 1991 में स्नातक कक्षा प्रतिनिधि कुमाऊँ विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा।

• वर्ष 1992-93 में कला संकाय प्रतिनिधि उप सचिव कुमाऊँ विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा।

• वर्ष 1993-94 में छात्र संघ महासचिव, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा। ● वर्ष 1996-97 में छात्र संघ अध्यक्ष कुमाऊँ विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा।

● वर्ष 1997- 2000 में सभासद, नगपपालिका परिषद्, अल्मोड़ा। ● वर्ष 2007-12 विधायक विधान सभा अल्मोड़ा एवं विधान सभा की विभिन्न समितियों के सदस्य के पद पर रहे।

• वर्ष 2012-17 विधायक विधान सभा अल्मोड़ा।

• वर्ष 2013- 17 तक संसदीय सचिव के पद पर आसीन एवं विधान सभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष

   रहे।

● वर्ष 1993 में छात्र संघ महासचिव रहते तत्कालीन सांसद माननीय श्री हरीश चन्द्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, जो अनवरत चल रही है, एवं जिला महासचिव के रूप में कार्य

किया।

• वर्ष 1994-95 में उत्तर प्रदेश भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) प्रदेश महासचिव के किया।

● वर्ष 1997 से अभी तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य के रूप में पार्टी कार्य का निर्वहन किया।

• वर्ष 2021 से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विशेष आमंत्रित सदस्य

संघर्ष :

उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति के तहत कुमाऊँ मण्डल संयोजक के रूप में प्रमुखता से भूमिका का निर्वहन किया।

• वर्ष 1994-95 में छात्र हितों व कालेज परिसर की विभिन्न समस्याओं के लिए कुमाऊँ विश्वविद्यालय में आमरण अनशन किया।

• वर्ष 2009-10 में पानी की समस्या, मेडिकल कॉलेज एवं कोसी बैराज को लेकर भाजपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय रमेश पोखरियाल निशंक’ के देहरादून आवास के बाहर 24 घंटे का आमरण अनशन किया।

• वर्ष 2013-14 में अल्मोड़ा की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ 48 घंटे का आमरण अनशन किया।

• अल्मोड़ा विधान सभा के जनहित से जुड़े सभी आन्दोलनों में प्रमुख भूमिका का निर्वहन किया।

पारिवारिक पृष्ठभूमि :

• स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विधायक अल्मोड़ा आबकारी मंत्री, वन मंत्री उत्तर प्रदेश स्व० गोवर्धन तिवारी

जी के परिवार से होने के साथ-साथ उनके आदर्शों के साथ चलने पर प्रयासरत हूँ।

• बड़े भाई श्री प्रकाश तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं खटीमा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं किसान नेता।