गोविन्द सिंह कुंजवाल,  पुत्र स्व० श्री कर्मसिंह कुंजवाल,

माता स्व० श्रीमती लक्ष्मी देवी,

जन्म तिथि – 25 मई 1945,

ग्राम-कुंज, पोस्ट-जयन्ती, तल्ला सालम, अल्मोड़ा।

शिक्षा- इन्टरमीडिएट  प्रारम्भिक शिक्षा प्राईमरी पाठशाला, जयन्ती, सर्वोदय इण्टर कॉलेज जयन्ती,

           राजकीय इण्टर कॉलेज, अल्मोड़ा।

1982 प्रथम बार लमगड़ा विकास खण्ड के प्रमुख निर्वाचित,

1987 – पुनः ब्लाक प्रमुख निर्वाचित,

1993 प्रथम बार उ०प्र० विधान सभा में विधायक निर्वाचित,

2002 – उत्तराखण्ड विधान सभा के सदस्य एवं प्रदेश सरकार में मंत्री,

2007 –  उत्तराखण्ड विधान सभा के पुनः सदस्य निर्वाचित ।

2012 -उत्तराखण्ड विधान सभा के पुनः सदस्य एवं अध्यक्ष, विधान सभा निर्वाचित

2017- उत्तराखण्ड विधान सभा के सदस्य निर्वाचित,

अभिरूचि एवं सामाजिक कार्य-

परिवार का वातावरण सामाजिक समभाव, धार्मिक तथा गरीबों की मदद करने का रहा। सामाजिक कार्यों में मों-पिता सदैव आगे रहते थे। अग्रज स्व० श्री केदारसिंह कुजवाल प्रख्यात सर्वोदय एवं गाँधीवादी नेता रहे उनसे भी समाज सेवा की प्रेरणा मिली।

अपनी युवावस्था से ही खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए प्रयासरत रहे। विगत 40 वर्षों से खादी वस्त्रधारी हैं तथा सरल सौम्य स्वभाव के धनी हैं। क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति से सीधा जुड़ाव सादगीपूर्ण गाँधीवादी जीवन शैली, भूदान, ग्रामदान, शराबबन्दी, वन बचाओ आदि सामाजिक महत्व के सरोकारों से जुड़े रहे तथा 1978 से कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में राजनैतिक, सामाजिक कार्यों का संपादन।