नाम – कैलाश शर्मा

पिता जी का नाम: स्व० श्री गोवर्धन शर्मा ( स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी)

जन्म स्थान: ग्राम दैली, वि०ख० हवालबाग, अल्मोड़ा

जन्म तिथि: 3 सितम्बर, 1967

शिक्षा:- स्नातकं • मार्केटिंग मैनेजमेंट का डिप्लोमा।

                            • बाल्यकाल से स्वयंसेवक, राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ ।

                           • संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष प्रशिक्षित ।

●1987 में मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा हवालबाग ।

● 1989 में अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा |

• राम जन्म भूमि आन्दोलन में सक्रीय भागीदारी ।

• धारा 370 के खिलाफ डॉ जोशी जी के नेतृत्व में एकता यात्रा में सक्रीय

 भागीदारी एंव अल्मोड़ा जिले की पूरकयात्रा का सह संयोजक ।

• 1991 से 1995 तक जिला महामंत्री युवा मोर्चा, जनपद अल्मोड़ा।

• उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में सक्रीय भागीदारी ।

• 1995 से 2000 तक जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, जनपद अल्मोड़ा।

● 1996 में सदस्य जिला पंचायत तल्ला तिखून हवालबाग निर्वाचित ।

• 1996-97 में जिला पंचायत अध्यक्ष अल्मोड़ा का भारतीय जनता पार्टी के

प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा।

• 2001 में प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तरांचल ।

• 2002 में अल्मोड़ा विधान सभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित ।

• 2003 में भारत परिसीमन आयोग का सदस्य मनोनीत ।

• 2002 से 2005 तक गोविन्द बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल अल्मोड़ा के मुख्य सोसायटी का उत्तराखण्ड विधानसभा से सदस्य मनोनीत ।

• 2005 में विधानसभा उत्तरांचल की लोकलेखा समिति का अध्यक्ष निर्वाचित ।

• 2007 से सदस्य प्रदेश कार्य समिति भा. ज. पा.।

• 2017 से प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड वर्तमान तक तीसरी बार।

• 2017 में विधानसभा चुनाव प्रभारी नैनीताल / भीमताल विधानसभा

• 2019 में लोकसभा प्रभारी पौड़ी गढ़वाल लोकसभा ।

•2019 में लोकसभा प्रभारी (प्रवासी) दक्षिण दिल्ली लोकसभा • वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ का संगठन प्रभारी ।