जनपद अल्मोड़ा का सबसे लोकप्रिय स्थान जहां सैलानियों के साथ साथ स्थानीय लोगों का भी रुझान हमेशा बना रहता है। जिसकी सफाई का जिम्मा

 होटल एवं होमस्टे एसोसिएशन कसार देवी लगातार कसार देवी क्षेत्र में विगत 6 महीनों से सफाई अभियान चला रही है जिसमें हर 1 दिन बाद एक कूड़ा गाड़ी पूरे क्षेत्र के सुखा कूड़े को ले जाकर डंपिंग क्षेत्र बलधोटी क्षेत्र में ले जाती है और लगातार एक सफाई कर्मचारी पूरी कसार देवी क्षेत्र की सफाई हर रोज करता है जिसमें जिला पंचायत का सहयोग निशुल्क गाड़ी के लिए मिल रहा है। आज पर्यटन क्षेत्र कसार देवी बिल्कुल साफ और स्वच्छ नजर आने लगा है।  होटल एंड होमस्टे एसोसिएशन  कसार देवी के अध्यक्ष मोहन रयाल ने बताया कि इसमें उन्हें जिलाधिकारी का सफाई अभियान में हमें बहुत सहयोग मिला है। होटल एंड होमस्टे एसोसिएशन कसार देवी उनका भी आभार प्रकट करती है। कसार देवी क्षेत्र हमेशा देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए जाना जाता रहा है।