विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने साथी एवं सहयोगियों / बद्रीनाथ केदारनाथ सोशियल एण्ड एजूकेशनल सोसायटी लोअर माल रोड कर्नाटक खोला अल्मोडा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यरूप से पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक एवं उनके साथी सहयोगी/श्री बद्रीनाथ केदारनाथ सोशियल एण्ड एजूकेशनल सोसायटी की मुख्य भागीदारी रही । इस अवसर पर 60 से अधिक सदस्यों द्वारा इस शिविर को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया गया जिसमें 34 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया तथा अन्य सदस्यों के रक्त समूह (ब्लड ग्रुप) की जांच कर उन्हें आरक्षित रखा गया । इस अवसर पर सोशियल डिस्टेंन्सिग का विशेष ध्यान दिया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप मनुज गोयल मुख्य विकास अधिकारी, आनन्दसिंह बगडवाल, डा.जे0सी0दुर्गापाल, बी.एस.मनकोटी, डा.आर.एस.शाही, श्रीमती रीता दुर्गापाल, श्रीमती पुष्पा सती, श्रीमती हेमलता भट्ट, मनोज सनवाल, विनीत बिष्ट, सी.पी.बर्मा, राहुल बोरा, दीपक गुरूरानी, आशीष बर्मा, रितिक पाण्डे, देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, डा.करन कर्नाटक, प्रयास दत्त जोशी, हेमचन्द्र जोशी, प्रकाश मेहता, गौरव काण्डपाल, अमन अंसारीआदि उपस्थित थे । रक्तदान करने वालों की सूची।
1 बिट्टू कर्नाटक स्व.श्री शशि मोहन कर्नाटक 46
2 ह्दयेश तिवारी स्व.श्री के0डी0तिवारी 34
3 विपिन जोशी स्व.श्री चन्द्रमणि जोशी 50
4 अमित जोशी श्री गोकुलानन्द जोशी 24
5 रोहित शैली श्री गोबिन्द प्रसाद 36
6 कैलाश उप्रेती श्री गोबिन्द बल्लभ 30
7 मनीष बिष्ट श्री धनसिंह बिष्ट 21
8 श्रीमती विद्या कर्नाटक पत्नी श्री विनोद कर्नाटक 49
9 सौरभ मल्होत्रा श्री जी.सी.मल्होत्रा 33
10 सुभम मेहता श्री गोकुलसिंह मेहता 20
11 कैलाश बोरा श्री गोबिन्दसिंह बोरा 41
12 बीरेन्द्र कुमार श्री गुलाब चन्द्र 58
13 मदनसिंह श्री मोहनसिंह 30
14 धीरज कुमार श्री राजेन्द्र प्रसाद 25
15 दीपक जोशी श्री नरेन्द्र जोशी 21
16 दरम्यानसिंह श्री श्रवणसिंह 46
17 मनोज कुमार जोशी श्री जे0सी0जोशी 47
18 प्रद्युमन मोटिया श्री किशन राम 21
19 पर्वतसिंह बिष्ट श्री चन्दनसिंह बिष्ट 25
20 हरेन्द्रसिंह सांगा श्री बचीसिंह सांगा 18
21 धीरज कुमार श्री कुन्दन लाल 28
22 नवीन सांगा श्री बचीसिंह सांगा 23
23 मनोज नेगी श्री खडकसिंह नेगी 42
24 कु.ज्योति बिष्ट श्री दीवानसिंह बिष्ट 21
25 राजेन्द्र प्रसाद श्री नरराम 52
26 कु.मीनाक्षी राणा श्री इन्द्रसिंह राणा 24
27 बीरेन्द्र सिंह श्री अमर सिंह 33
28 अर्जुन कुमार श्री त्रिलोकराम 25
29 अजयसिंह गुसाई श्री धीरेन्द्रसिंह गुसाई 19
30 शेखर बिष्ट श्री अर्जुनसिंह बिष्ट 30
31 मनीष बिष्ट श्री मोहनसिंह बिष्ट 21
32 महेन्द्रसिंह श्री किशनसिंह 40
33 सीमा गुसाई श्री सोबनसिंह गुसाई 46
34 कु.प्रांजलि भट्ट श्री एस0डी0भट्ट 21