कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री बिटटू कर्नाटक ने पत्रकार वार्ता करके सरकार के ऊपर जमकर बरसे। कर्नाटक ने कहा कि 23 अगस्त को अल्मोड़ा की खस्ताहाल सड़कों को दुरूस्त कर हाटमिक्स करने एंव सड़क किनारे क्षतिग्रस्त नालियों और कलमठों के निर्माण करने की पुरजोर मांग पर उन्होंने अपने साथियों व सहयोगियों के साथ एन टी डी में सरकार व विभाग को जगाने के लिए चक्का जाम आयोजित किया था। श्री कर्नाटक ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मा० मुख्यमन्त्री जी को अनेकों ज्ञापन भेजे ,लेकिन मा०मुख्यमंत्री जीऔर शासन द्वारा कोई धरातलीय कार्यवाही नहीं करने पर उन्हें अनेकों बार चक्का जाम की चेतावनी देने के बाद भी सरकार और विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर उनके द्वारा कोरोना संक्रमण के पूर्ण नियमों के तहत आम जनमानस की पीड़ा को लोकतान्त्रिक व अहिंसात्मक तरीके से चक्का जाम कर सरकार की कुंभकरणीय नींद को खोलने का कार्य किया। प्रदेश सरकार और जनपद के चुने जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस प्रशासन को दवाब में लेकर मेरे व मेरे सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दमनकारी नीति के तहत जनता की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा , जो, कि बेहद निंदनीय हैं। और इस प्रकार के मुकदमों से वह घबराने वाले नहीं हैं ,तथा दुगने उत्साह व शक्ति से जन समस्याओं को उठाने का काम करेंगे। प्रदेश सरकार के जिम्मेदार मा० मंत्री, मा० विधानसभा उपाध्यक्ष, मा० विधायक गण , दायित्वधारी और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को हर ओर सड़कों में पड़े गड्ढे और उखडा़ हुआ डामरीकरण ,क्षतिग्रस्त नालियां गुजरते वक्त नहीं दिखाई पड़ रही हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा बेहद महत्वपूर्ण जनसमस्या को उठाने पर इसे राजनीति करना कह कर अपना बयान पेश करना, निसंदेह उनके अपरिपक्वता का परिचायक है,यदि उन्हें जनहितों के प्रति कोई गम्भीरता होती तो, सबसे पहले वह स्वयं प्रदेश के मा०मुख्यमन्त्री जी के समक्ष सड़कों के निर्माण पर जोर देते , लेकिन भाजपा को कभी जनहितों की परवाह नहीं रही हैं। ये लोग भावनात्मक नारों की बदौलत जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर सत्ता प्राप्त करते हैं। जनविरोधी निर्णयों से जनता को हलकान कर देते हैं। कर्नाटक ने कहा कि जहां जनपद की मा० मंत्री ,मा० सांसद,मा० विधानसभा उपाध्यक्ष व भाजपा के पदाधिकारी गण जनपद में अनेक कार्यक्रम कर रहे हैं क्या वह सभी सम्मानित जन कोरोना काल की समस्त गाउडलाइन के अनुसार ही समस्त कार्य कर रहे हैं? किंतु दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान सरकार प्रतिपक्ष को अपनी बात कहने का मौका नहीं दे रही है। यह अंग्रेजो के शासनकाल की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि सरकार के दवाब में पुलिस द्वारा सत्ता पक्ष में बैठे सम्मानित जनों के खिलाफ एक भी कार्यवाही ना करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है। वहीं दूसरी ओर यदि विपक्ष के लोग शांतिपूर्वक व नियम अनुसार कोई आंदोलन करें तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कर उनके आंदोलन को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर १५ दिन के भीतर सड़कों को दुरूस्त करने का कार्य आरम्भ नहीं किया गया तो वह उग्र आन्दोलन को बाध्य होकर जनसरोकारों के निदान के लिए अंतिम सांस तक लडा़ई लडे़गे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना काल के दौरान अराजकता का माहौल बना हुआ हैं। लाखों लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा हैं। व्यापारियों और बेरोजगारों में व्यापक आंशका का माहौल बना हुआ हैं। प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी हैं। अल्मोड़ा में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही से दो माह के भीतर दो गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालय प्रशासन की हरकतों से जान देनी पड़ रही हैं, और प्रदेश के जिम्मेदार मुख्यमंत्री द्वारा एक भी संवेदना ना प्रकट करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य मंत्रालय का भी जिम्मा हैं। वहीं भाजपा के जनप्रतिनिधि मृतकों के घर में जाकर झूठे आश्वासनों का पुलिंदा थमाकर उनकी जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं । प्रदेश की सरकार स्वयं आइसोलोशन मोड में आ चुकी हैं। नौकरशाही के प्रबल हावी होने से भाजपा के विधायकगण अलग अलग स्थानों पर सरकार की कार्यशैली पर पुरजोर आवाज उठा रहे हैं। सरकार का पूरा तंत्र बिखराव की ओर हैं। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा हैं। कर्नाटक ने कहा वह महात्मा गांधी की पार्टी के लोग हैं बापू ने हमें सिखाया है कि अहिंसात्मक तरीके से अपनी बात को कहना व जन सरोकारों को उठाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और हम लगातार इस प्रकार के मुद्दों को उठाते रहेंगे ।हम इस प्रकार की किसी भी मुकदमे बाजी से डरने वाले नहीं हैं। जनता की अनदेखी करने वाली सरकार व अधिकारियों के खिलाफ लगातार उग्र आंदोलन कर उन्हें जगाने का काम करते रहेंगे। पत्रकार वार्ता में इंटक जिला अध्यक्ष दीपक मेहता, सेवादल मुख्य संगठक अल्मोड़ा हरीश बनोला, पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रकाश अधिकारी, NSUI राष्ट्रीय कोडिनेटर गोपाल भट्ट,ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, ग्राम प्रधान गोपाल तिवारी, सभासद राजेन्द्र तिवारी, पूर्व वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारी देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, दूसरसंचार सलाहकार समिति सदस्य अमन अंसारी, कांग्रेस व्यापार प्रदेश प्रकोष्ठ महामंत्री रोहित शैली, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष अल्मोड़ा दीपक कुमार,सेवादल जिला कोषाध्यक्ष संजय वाल्मीकि, सेवादल जिला प्रवक्ता हेम जोशी, किशोर कनवाल, सुरेंद्र देवड़ी, अमर बोरा समेत कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे