अल्मोड़ा। अपने अभियान “चलो गांव की ओर” के तहत अल्मोड़ा विधानसभा के प्रत्येक परिवार के समस्त सदस्यों को मास्क पहुंचाने की अपनी मुहिम में जुटे पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने साथी/ सहयोगियों के साथ दूरस्थ ग्राम सभा चोमू के तल्ला चोमू ,मल्ला चोमू ,न्यू चौमू के नागरिकों को हस्तनिर्मित उत्कृष्ट मास्क पहुंचाने के उद्देश्य से पहुंचे। इस अवसर पर कर्नाटक ने समस्त गांव वासियों से निवेदन किया कि कोविड-19 (करोना संक्रमण )के दौरान हमें शासन/ प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना है ।विशेष तौर पर यदि हमें किसी व्यक्ति में इस बीमारी के संक्रमण का पता चलता है तो तत्काल प्रशासन से संपर्क करें ,साथ ही सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग )का पूर्ण पालन करें, इसके अतिरिक्त जब तक सरकार द्वारा लॉक डाउन किया जाता है तो उसका भी हमें पालन अवश्य करना चाहिये। इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्र के अनेक सम्मानित जन एवं कई करोना वॉरियर्स उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष एसएसजे कैंपस अशोक सिंह, पूर्व प्रधान दान सिंह पवार, वर्तमान सरपंच महेंद्र सिंह पवार, वर्तमान प्रधान पार्वती देवी , प्रधान प्रतिनिधि ललित टम्टा, राकेश बिष्ट, बलवंत सिंह बिष्ट (पप्पू), चंदन सिंह पवार, मोहित पवार ( गोलू), मोनू पवार, ललित पवार, दीवान सिंह पवार, नीरज सिंह पवार, मोहित सिंह पवार, बहादुर सिंह पवार, देवेंद्र सिंह पवार, महेंद्र सिंह पवार, कुंदन सिंह पवार, गौरव सिंह पवार, गोविंद सिंह राणा, प्रमोद कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रयाग जोशी, पंकज वर्मा, हेम जोशी, प्रकाश मेहरा सहित अनेकों जन उपस्थित रहे।