अल्मोड़ा-पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक विधानसभा अल्मोडा के विभिन्न कालेजों तथा ग्रामीण अंचल के विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं।इसी प्रयास के तहत नगर क्षेत्र अल्मोडा के राजा आनन्दसिंह राजकीय बालिका इन्टर कालेज के अनेकों छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को उनके द्वारा सम्मानित किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।आयोजित समारोह में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये श्री कर्नाटक द्वारा शिक्षकों,कर्मचारियों,छात्राओं का स्वागत,अभिनन्दन किया गया तथा शिक्षकों,कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेंट किये।तद्पश्चात मेधावी छात्राओं के मनोबल को ऊंचा रखने के लिये उन्हें मेडल से सम्मानित करते हुये प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।श्री कर्नाटक ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षकों द्वारा सराहनीय पहल कर शिक्षा के क्षेत्र में उदाहरण पेश किया है जिसके फलस्वरूप वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने श्रेष्ठ अंकों के साथ प्रथम श्रेणी प्राप्त की।छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर जनपद ही नहीं अपितु राज्य व अपने माता पिता के गौरव को बढाया है।उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि स्कूली बच्चों का आत्मविश्वास बढाया जाय और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये मानसिक रूप से तैयार किया जाय यह काम समाज को करना है।इसी दृष्टिकोण को मध्यनजर रख कर पढाई के प्रति छात्राओं का मनोबल बढाने तथा आगामी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में और अधिक श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने,सफलता के उच्च शिखर को छूने के उद्देश्य से यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है।श्री कर्नाटक ने अपने संवाद में सभी छात्राओं को हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करते हुये कहा कि आगामी दिनों में भी विद्यालयों के मेधावी छात्राओं को सम्माानित किये जाने हेतु कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाते रहेंगे । उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के साथसाथ शारीरिक दक्षता के खेलों में प्रतिभाग कर मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने और कुसंगति से दूर रहने की प्रेरणा दी।प्रधानाचार्या श्रीमती सावित्री टम्टा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक ही छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर उनमें अच्छे मूल्यों और आदर्शो को विकसित करता है जिससे कि वे आगे चलकर देश के उत्तम नागरिक बनें और देश की उन्नति एवं विकास में अपना योगदान दे सकें।शिक्षकों तथा छात्राओं के इस प्रकार के सम्मान से उनका गौरव व मनोबल बढा है जिसके लिये वे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक के सदैव आभारी रहेगे।कार्यक्रम में मीना भट्ट,सीता रावत,आशा मेहता,रश्मि काण्डपाल,भावना काण्डपाल,रोहित शैली, भूपेंद्र भोज,हेम जोशी,विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सावित्री टम्टा,विद्यालय की शिक्षिका सुधा उप्रैती,रेनू जोशी,विजया पंत,राजेश डालाकोटी,मंजू गुरूरानी,सौम्या काण्डपाल,जया कांडपाल सहित विद्यालय की समस्त शिक्षिकायें, कर्मचारी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।