कारगिल शहीद हरीशसिंह देवडी की माता जी श्रीमती गंगा देबी जिनकी आयु लगभग 85 वर्ष की हैं ने पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक एवं अपने गांव के अनेकों युवाओं के साथ अपने शहीद पुत्र के नाम से प्रारम्भ हुई सड़क के कार्य को पूर्ण करने सम्बन्धी ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी अल्मोडा के सम्मुख उपस्थित होकर अपनी गुहार लगायी तथा जिलाधिकारी अल्मोडा को अवगत कराया और कहा कि यह बहुत ही दुभाग्य का विषय है कि अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद के साथ भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया जो अति निंदनीय है । इस अवसर पर शहीद हरीशसिंह देवडी के बडे भाई बसन्तसिंह देवड़ी ने बताया कि ग्राम सभा देवड़ा विकास खण्ड भैसियाछाना में वर्ष 1999 में कारगिल युद्व के दौरान शहीद हुये हरीशसिंह देवडी के नाम पर सड़क का निर्माण किया गया जो पूर्ण नहीं हो पाया । लम्बी अवधि व्यतीत होने के बाद भी सड़क का कार्य अधूरा है । विगत 21 वर्षो से शहीद हरीशसिंह देवडी मोटर मार्ग दलबैण्ड से देवडा की ओर केवल 1.5 कि.मी.ही बन पाया है और 1.5 कि.मी. का कार्य अवशेष है ।
पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि राष्ट्र के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले कारगिल शहीद हरीशसिंह देवडी की माता जी अपने जीवन काल में अपने गांव तक अपने पुत्र के नाम की सड़क को देखने की उम्मीद लगाये बैठी हैं कि कब यह सपना साकार होगा । इस सम्बन्ध में उन्होंने जिलाधिकारी अल्मोडा से कहा गया कि विशेष प्राथमिकता प्रदान करते हुये वे अपने स्तर से व्यक्तिगत रूचि लेकर शहीद के नाम स्वीकृत उपरोक्त सड़क को निस्तारित कर शहीद की माता जी के सपने को साकार करें। इस अवसर पर मुख्यरूप से शहीद की पत्नी श्रीमती सावित्री देबी, भतीजा कृपालसिंह, हिमांशु देवडी, प्रधान प्रतिनिधि देबेन्द्रसिंह देवडी, देवडी ,संजय भण्डारी,भूपालसिंह देवडी,राकेश देवडी,अमित देवडी,महेश देवडी,मदनसिंह देवडी,धनसिंह देवडी,इन्द्रसिंह देवडी,बीरेन्द्रसिंह देवडी,मनोहर देवडी,डिगम्बर देवडी,शुभम देवडी,मनोज देवडी,ग्राम प्रधान मटेला अधार गौरव काण्डपाल,मनोज पालनी आदि सम्मानित जन जिला अधिकारी कैंप कार्यालय में ज्ञापन देने में उपस्थित रहे ।