अल्मोड़ा-2021 में विधायक रघुनाथ नाथ सिंह चौहान के द्बारा 32 लाख रुपये की स्वीकृति के बाद इस सड़क की सरवे हुई।सरवे के बाद भूगर्भ बिभाग के द्धारा अर्थ संपलिग किया गया।2021से अभी तक सड़क की अर्थ संपलिग का कोई पता नहीं।वैसे भी ये सड़क मार्ग 1967 से खंड लोकनिर्माण विभाग के अधीन है।जब एक साल से अर्थ संपलिग के कागजो का पता नहीं हो रहा है तो सड़क कब बनेगी।पतलचौरा व चिमचुवा गांव अनुसूचित जाति बहुली गांव है। रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के द्वारा लंबे से पुरानी खंड लोकनिर्माण विभाग के अधीन सड़क कनारीछीना बिनूक पतलचौरा तक बनाने के लिए मांग की गयी।लेकिन सरवे व बजट मिलने के बाद भूगर्भ बिभाग के अर्थ संपलिग की रुकावट के कारण कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग अभी भी अधर में है।रीठागाडी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह का कहना है पतलचौरा व चिमचुवा गांव अनुसूचित जाति का बहुली गांव होने के बाबजूद भी यहां के ग्रामीण सड़क से बंचित है।सरकार बोलती है कि अनुसूचित जाति के लोगों के लिए हम विकास कर रहे हैं लेकिन पतलचौरा व चिमचुवा गांवों के लोगों ने वर्षो से सड़क मार्ग केलिए मांग करने के बाबजूद पाच किलोमीटर सड़क नहीं बन पायी।इस सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों का आक्रोश बड़ट रहा है तथा उन्होंने सड़क मार्ग का जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए मांग की है।समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी,सामाजिक कार्यकर्ता बालम सिंह बानी,किशन राम,बहादुर राम, गोबिंद राम,हरीश राम,नारायण दत्त,ऊमेद राम,धन राम,जोगा राम बिशन राम, कमला देवी,लछिमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि अगर शासन प्रशासन ने सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू नहीं किया तो समिति के सदस्यों ने व पतलचौरा गांव के ग्रामीणों ने उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।