लगातार जारी (वृक्षारोपण अभियान ) जोकि ( समिति) के माध्यम से  वंदना भंडारी (महासचिव) के अपील (पहल)पर एक  दल गठित किया जिसमे मंजू बिष्ट अध्यक्ष दया देवी श्री मोहन सिंह अनंत बिष्ट अंशिका बिष्ट भूमिका तिलारा, अवनि बिष्ट प्रतीक बिष्ट भारती और कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक मुख्य रूप से शामिल रहे। अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने बताया कि आज दिनांक 05.08.2021 को (अवनि वन) ग्राम गर नैनी कुमस्याल निकट सरकार की आली अल्मोड़ा , मे बृहद स्तर पर पौध रोपण कार्य किया गया । जिसमे देवदार, अमरूद बांज मोरपंखी आंवला उतिश आदि के पौध रोपण किया गया। मौसम के अनुकूल होने और बेहतर वातावरण। लगातर बारिश होने से आजकल बहुत ही अच्छा समय है पौध रोपण और सरंक्षण हेतु। कुमारी ज्योति सतवाल संयोजक ने अपनी तरफ से सबको बधाई और शुभकामनाएं। प्रेषित किया है साथ ही सबसे ज्यादा से ज्यादा पौध रोपण और सरंक्षण हेतु लगातार प्रयास करते रहेंगे ये आधा जताई है। समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों में ना केवल पौध रोपण कार्य को लेकर संवेदनशील और जिम्मेदार होकर सहयोग करना है बल्कि साथ ही साथ पौध रोपण के बाद इनकी  संरक्षण हेतु लगातार प्रयास जारी है और इसकी पूरी तरह से  ज़िम्मेदारी लेते हुए गम्भीर होने की जरूरत है । इसका भी ख्याल रखा गया है। श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दिनों मे इस माह जब तक हो सके हम सभी मिलकर संकल्प लें कि ज्यादा से ज्यादा पौध रोपण हो और प्रकृति (धरा) को और   अधिक हरा भरा किया जाय । हम( समिति) द्वारा  आम जन मानस को लेकर जागरूकता पैदा कर  और  अधिक पौध रोपण करेंगे। हमने  जिन चिन्हित (जगह) स्थनों को मुख्य रूप से चुना है  जैसे( डोली डाना मन्दिर) परिसर करबला के निकट, गंग नाथ मंदिर परिसर (नंदा वन) निकट एन. टी.डी .अल्मोड़ा, (अवनि वन) ग्राम गर नैनी कुमस्याल निकट सरकार की आली अल्मोड़ा, सरस्वती मंदिर परिसर निकट राज्य कर भवन (ऑफिस) निकट बल डोटी अल्मोड़ा इन सभी जगह पर समिति ने बड़े स्तर पर पौध रोपण किया है इसके लिए समिति  के पदाधिकारी और ( कार्यकर्ता) सदस्यों के अलावा आम जन मानस भी इस मुहिम में शामिल हुए है। सभी का विशेष प्रयास हेतु आभार व्यक्त किया है मुख्य संरक्षक श्री कमल कुमार बिष्ट ने कहा ये तभी  संभव हो सका जब   सबका सहयोग और समर्थन मार्गदर्शन मिला  और बेहतर प्रयास किया। आशा है आगे भविष्य में भी हम संवेदनशील होते हुए आगे बढ़ कर जन हित मानव कल्याण और बेहतर पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार प्रयास जारी रखेंगे। (कोविड) महामारी के समय काल  (चलते) हमारी  दिक्कत ज्यादा हैं और  कार्य भी प्रभावित हुआ है  हम समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों को लेकर जागरूकता अभियान जारी रखेंगे और बेहतर तरीके से प्रयास करने होंगे  ।  जन जीवन (शैली)सामान्य होगा और नई उर्जा से पहल करेंगे।