कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से कुमारी ज्योति सतवाल संयोजक और श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव के सयुक्त प्रयास और सफल नेतृत्व में योग शिविर आयोजित किया गया है को लगातार योग दिवस तक जारी रहेगा । जिसमे सभी नियमो, गाइड लाइन सामाजिक दूरी आदि का पालन किया गया है। जिसमे कई आसान, प्रायाम जैसे  धनु आसान, मयूरा आसान हनुमाना आसान, बज्र आसन चक्रासन,आदि  योग शिविर में किया और कराया गया।

प्रातः काल लगभग 5:30 से 7:00  बजे तक योग शिविर आयोजित कर समाज मे जागृत होने और करने का विशेष महत्व और उद्वेश्य  को लेकर संवेदनशील होते हुए आगे बढने का प्रयास किया गया है।

जिसमे श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव और  कुमारी ज्योति सतवाल संयोजक ने एक कड़ी को जोड़ने में बड़ा योगदान और सहयोग दिया।

शिविर में शामिल श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी चौहान,कुमारी अवनि बिष्ट , प्रतीक बिष्ट रक्षित चौहान , लक्ष्मण चौहान, श्रीमती नेहा भट्ट

कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक आदि ने सहयोग किया और हिस्सा बने इस कार्यक्रम का (योग शिविर) का हमारा प्रयास हर हाल में  बेहतर समाज कल्याण ,जनहित  और जागरूक होना करना है। चाहे वह सफ़ाई अभियान के माध्यम से हो या वृक्षारोपण अभियान नशा मुक्ति जागरूकता रैली आदि कई प्रकार से रुचिकर बनाकर कार्यक्रम सुनिश्चित कर समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम को संबोधित कर आगे बढने का प्रयास है जो आगे भी जारी रहेगा।

अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट ने सबका सहयोग और समर्थन, मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और इसको लेकर आगे बढने का प्रयास लगातार जारी रखेंगे इस आशा से सबका साथ चाहा है।