कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा और मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के माध्यम से सयुक्त रूप से मिलकर संकल्प लिया और सफाई अभियान चलाया जिसमे मंजू बिष्ट अध्यक्ष कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा और कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के मार्गदर्शन और बेहतर तरीके से प्रयास करने के साथ साथ अपनी जिम्मेदारी और कर्त्तव्य पालन करते हुए अलग अलग दल गठित कर सबकी सहमति और उपस्थिति के साथ सहयोग और समर्थन मार्गदर्शन से रामलील मैदान ढुंगा धारा अल्मोड़ा और बालेश्वर मंदिर परिसर के निकट नौ ला मुख्य मार्ग, रास्ते आदि की सफाई की गई जिसमे समिति और मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के शिक्षिकाए , शिक्षक गण कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के पदाधिकरी/ सदस्य जन मुख्य रूप से शामिल होकर सहयोग और अपना अमूल्य योगदान दिया।

कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक  मंजू बिष्ट अध्यक्ष, वंदना भंडारी महासचिव  कुमारी अवनि बिष्ट, मुख्य रूप से शामिल होकर सहयोग किया साथ ही साथ मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य  मंजू बिष्ट,  गीता बिष्ट  उमा पूना  नीमा मेहता  राधा रावत , स्थानीय लोग  प्रभात जोशी, आदि उपस्थित रहे।महासचिव  वंदना भंडारी के कुशल नेतृत्व और सफल प्रयास से आज समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक दल गठित कर सबकी शभागिता और बेहतर योगदान से सफाई अभियान बड़े स्तर पर किया गया।  वंदना भंडारी महासचिव समिति ने कहा आज हम प्रकृति को लेकर संवेदनशील और जिम्मेदार होकर जागरुक होना चाहिए न सिर्फ हम पर्यवरण।, सफाई व्यवस्था जल जमीन जंगल और बेहतर जीवन शैली को सुरक्षा व्यवस्था अच्छा माहौल तैयार करने के लिए हमेशा तैयार रहते हुए अच्छा प्रयास करें। कुमारी ज्योति सतवाल संयोजक ने कहा कि हम समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों को समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदस्यों के अलावा आम जन मानस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अपना अमूल्य योगदान और जिम्मेदारी को समझते हुए आगे बढ़ रहे है यह संभव है कि हम एक अच्छे संस्कार और बेहतर समाज निर्माण कार्य मे शामिल होकर उसका मुख्य हिस्सा बन पाए।