व्यापर मण्डल अध्यक्ष सुशील साह ने पालिका में खुले जन सुविधा केंद को लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा है की जनहित में तहसील को मल्ला महल में स्थापित करने को लेकर आंदोलन लगातार जारी रहेगा, जन सुविधा केंद्र सिर्फ कुछ लोगों की चाटूकरिता का सबूत है, क्योंकि ये लोग शासन प्रशासन के साथ मिलकर जनहित के आंदोलन को भटकाना चाहते है, साह ने कहा की सभी व्यापारियों, ग्रामीण क्षेत्रों की जनता और पेंशनर की भावना के साथ खिलवाड़ करना चाहते है, लगातार चार महीने से सभी क्षेत्र वासियों और व्यापार मंडल द्वारा जनहित में चलाए गए आंदोलन को दबाने की कोशिश कामयाब नहीं होने देंगे। जनहित में झुन झुने देने से कोई फायदा नहीं, हम अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है और आगे भी लड़ेंगे। जो जनहित के इस आंदोलन को कमजोर करना चाहते है और जनहित की इस आवाज को दबाना चाहते है, ऐसे चाटूकारो और जनविरोधी विचारो वाले व्यक्तियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और जनता के बीच में इनके नकाब उतारे जाएंगे।
साह ने कहा की राजनीति करने के लिए ऐसे व्यक्तियों को नगर ही चाहिए, पर नगर की जन समस्या का हल करने की जगह ये शासन प्रशासन के हाथ की कटपुतली बनकर रह गए है। समस्त संगठन जनहित के आंदोलन को इसलिए सफल नहीं कर पाते होंगे, क्योंकि ऐसे कुछ लोग हमारे बीच में है। हमें ऐसे व्यक्तियों को भी अपने से दूर करना होगा, क्योंकि ऐसे व्यक्तियों के कारण ही जनहित के आंदोलन और जनहित की आवाजों को कमजोर करने का काम किया जाता रहा है, यह आंदोलन तहसील को मल्ला महल में स्थापित होने के बाद ही वापस होगा।