अल्मोड़ा-संस्कार सांस्कृतिक एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति अल्मोड़ा द्वारा दिनांक २६ सितम्बर से अल्मोड़ा के रैमजे इण्टर कालेज में जय गोलू महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस परिपेक्ष्य में आज समिति ने एक प्रैस वार्ता का आयोजन कर कार्यक्रमों की जानकारी दी।इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि महोत्सव का आगाज २६ सितम्बर को रैमजे इण्टर कालेज में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतिदिन सायं ७ बजे अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया जाएगा। सोमवार को दोपहर १ बजे मेहन्दी एवं ऐपण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।दिन में २ बजे कुमाऊनी गायन प्रतियोगिता एवं सायं ७ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सोमवार की स्टार नाईट में जितेन्द्र तोमक्याल,शीला अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण बधाई लोक नृत्य मध्य प्रदेश,सिद्धी धमाल गुजरात,घूमर राजस्थान,विहान सांस्कृतिक समिति उत्तराखंड के कार्यक्रम रहेंगे। मंगलवार के कार्यक्रम में दोपहर १ बजे लोक नृत्य प्रतियोगिता,सायं ३ बजे घुश्मेश्वर महिला समिति द्वारा बग्वाल नृत्य,सातूं आंसू सर्वोदय नगर कोर्टा महिला समिति के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार की स्टार नाईट में माया उपाध्याय, महिपाल मेहता अपनी प्रस्तुति देंगे। मंगलवार का मुख्य आर्कषण गोरखा नृत्य मध्य प्रदेश,सिद्धी धमाल गुजरात,चरी राजस्थान,नव हिमालयन लोक कला केन्द्र उत्तराखण्ड के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बुधवार के कार्यक्रम में दोपहर १ बजे एकल नृत्य प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी। बुधवार की स्टार नाईट में प्रहलाद मेहरा एवं संगीता सोनल अपनी प्रस्तुति देंगे। बुधवार के मुख्य आर्कषण बधाई लोक नृत्य मध्य प्रदेश,सिद्धी धमाल गुजरात,घूमर राजस्थान,जन जागृति सांस्कृतिक कला मंच बिन्दुखत्ता द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। प्रैस वार्ता में समिति के अध्यक्ष तारा चन्द जोशी,मनोज वर्मा,उपाध्यक्ष नावेद खान,सचिव प्रकाश बिष्ट, सांस्कृतिक संयोजक संदीप भोज,सह संयोजक अमर बोला शामिल रहे।