अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर में सिटी बस आ जाने के बावजूद अभी तक इन्हें संचालित ना करने पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने गहरा रोष व्यक्त किया है। प्रेस को जारी एक बयान में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि लम्बे समय से नगरवासी सिटी बस के संचालन की मांग कर रहे थे।अब जबकि काफी दिनों पूर्व सिटी बस आ चुकी है फिर भी इन्हें अभी तक संचालित ना किया जाना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि सिटी बस के संचालित ना होने से नगर की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बुजुर्गों,महिलाओं,अस्पताल आने वाले मरीजों को सिटी बस संचालित ना होने से काफी असुविधा भी हो रही है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में विकास भवन,पाण्डे खोला,स्यालीधार,लक्ष्मेश्वर,लोअर माल रोड,जाखनदेवी से आम जनता को प्रतिदिन अपने दैनिक कार्यों को सम्पन्न करने के लिए बाजार आना पड़ता है।परन्तु आवागमन का कोई साधन ना होने के कारण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जहां एक ओर इससे जनता का काफी समय बर्बाद हो रहा है वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों,महिलाओं और जिला अस्पताल उपचार हेतु आने वालों की भारी फजीहत हो रही है।श्री तिवारी ने मांग की है कि सारी औपचारिकताओ को दरकिनार करते हुए अविलम्ब सिटी बस का नगर में संचालन किया जाए।इसके साथ ही तिवारी ने कहा है कि इस सिटी बस का किराया न्यूनतम रखा जाए जिससे कि जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ ना पड़े।