अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को किरायेदार ,घरेलू नौकर,फड़ फेरी,बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के व बिना सत्यापन फड़,फेरी लगा रहे बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार,घरेलू नौकर रखने वाले मकान मालिकों का व बिना सत्यापन फड़,फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम में चालानी कार्यवाही की जा रही है

इसी क्रम में
1-दन्या पुलिस ने बिना सत्यापन फेरी लगाने वाले 02 व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्यवाही
………………………………………………………..
आज दिनांक 21/04/2022 को थाना दन्या क्षेत्र में बिना सत्यापन के फेरी लगाने वाले 02 बाहरी व्यक्तियों 1-मुजाहिद पुत्र जफरयाब निवासी सिम्भावली मील मुरादपुर थाना सिम्भावली 2-नवाब पुत्र अफसर अली निवासी भोजपुर थाना बिलारी के विरुद्ध दन्या पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई ।थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगो किरायेदार,घरेलू नौकर सत्यापन कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि जो भी बाहरी व्यक्तियों को किराये पर मकान,दुकान आदि दे रहे हैं उनका सत्यापन अवश्य रुप से कराये अन्यथा चालानी कार्यवाही की जायेगी।
2-भतरौजखान पुलिस ने बिना सत्यापन 03 व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्यवाही
………………………………………………………………….
आज दिनांक 21/04/2022 को थाना भतरौजखान क्षेत्र में बिना सत्यापन के फेरी लगाने वाले 03 बाहरी व्यक्तियों 1- नसीम मंसूरी पुत्र मोहम्मद नजर निवासी- फ्रेंड्स कॉलोनी थाना ब्रह्मपुरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश। 2- सोनू सैनी पुत्र भूरे निवासी- 244 मोहल्ला मीरापुर खुर्द थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश। 3- जावेद पुत्र शमशेर निवासी-मौ० मीरापुर खुर्द थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध भतरौजखान पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई ।थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगो किरायेदार,घरेलू नौकर सत्यापन कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि जो भी बाहरी व्यक्तियों को किराये पर मकान,दुकान आदि दे रहे हैं उनका सत्यापन अवश्य रुप से कराये अन्यथा चालानी कार्यवाही की जायेगी।