कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ के महासचिव गोपाल सिंह चम्याल ने अपने जारी बयान में कहा है सूचना एवं लोक संपर्क विभाग देहरादून द्वारा विगत पूर्व एलईडी के प्रचार प्रसार हेतु ऑनलाइन निविदा प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित की गई थी ।नुक्कड़ नाटक बड़ी फर्म को दिया जा रहा है। जो संपूर्ण उत्तराखंड में होना है। जबकि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग गीत नाट्य योजना के तहत योजना के तहत कई लोकदल जुड़े हैं। एवं विभाग से पंजीकृत है विगत ज्ञात हो कि 2 वर्षों से लोकदल लोक कलाकार कोविड-19 के वजह से बेरोजगार है ऐसे में किसी बड़ी फार्म ठेकेदार को काम देकर स्थानीय पारंपरिक कलाकारों की अनदेखी है आज मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को  चम्याल द्वारा जिला अधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है की यथा शीघ्र उपरोक्त विषय के संदर्भ न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है। अगर उपरोक्त विषय पर उचित कार्रवाई होती है तो सूचना एवं लोक संपर्क विभाग  से जुड़े हुए पंजीकृत लोकदल उनसे जुड़े हुए लोक कलाकारों को इस कोविड-19 के वजह से बेरोजगार हुए हैं। उनको रोजगार मिलेगा।