अल्मोड़ा। 6 नवंबर,2022,रविवार को राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में बच्चों के लिए चित्रकला, त्वरित भाषण, निबंध तथा श्रुतिलेख आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला ने बताया कि पूर्व शिक्षा निदेशक विपिन चंद्र जोशी जी के सहयोग से भारत ज्ञान विज्ञान समिति व बालप्रहरी द्वारा प्रतिवर्ष बाल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं इस बार रविवार 6 नवंबर को होंगी। चित्रकला,निबंध तथा त्वरित भाषण का विषय प्रतियोगिता स्थल पर ही दिया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए ड्राइंग शीट ,पैन,पेंसिल व रंग के साथ ही निबंध प्रतियोगिता के लिए कागज(रफ काॅॅपी) साथ लाना है। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों के अतिरिक्त प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र व पुस्तकें उपहार में दी जाएंगी।

???? इसे भी देखे – शासन से जितनी भी धनराशि विभागों को वर्तमान तक प्राप्त हुई है, उसका शतप्रशित उपयोग नवम्बर अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करें -आर एस रावत






???? इसे भी देखे – नगर व्यापार मंडल ने तहसील पुनः नगर में लगें को चलाया हस्ताक्षर अभियान



???? इसे भी देखे – बैंक की सीएसआर योजना के तहत चम्पावत पुलिस को 10 मोटरसाइकिलों को दिखाई हरी झंडी





???? इसे भी देखे – न्यायालय परिसरों,अस्पतालों, शैक्षिक संस्थानों एवं मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय के 100 मीटर क्षेत्र को किया SILENCE ZONE घोषित