पिथौरागढ़-पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में दिनांक 12.03.2022 को कोतवाली पिथौरागढ़ में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निवासरत समस्त समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय व्यापारियों/व्यापार मण्डल पदाधिकारियों/सीएलजी सदस्यों व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहारों के दौरान आपसी भाईचारा /सौहार्द व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने,कोविड-19 के नियमों का पालन करने एवं होली व शब-ए-बारात पर्वों को सकुशल संपन्न कराए जाने के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें थाना क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे।मीटिंग के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से उनकी समस्याएं/सुझाव सुने गए एवं आगामी त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु बताया गया,मीटिंग में उपस्थित व्यापारियों/सम्भ्रान्त व्यक्तियों से अपील की गई कि आगामी होली व शब-ए-बारात पर्वों के दौरान अपनी-अपनी दुकान/कॉन्प्लेक्स में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से सुचारू रखेंगे।सभी को आपसी भाईचारे के साथ उक्त पर्वों को शान्ति पूर्वक मनाने हेतु अपील की गयी।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र जोशी निरीक्षक एलआईयू,रोहित जोशी,उ०नि० सोमेन्द्र सिंह,उ०नि०जावेद हसन, चौकी प्रभारी एचोली,उ०नि०राकेश राय,चौकी प्रभारी घाट उ०नि०अनिल कुमार,उ०नि०बसन्त पन्त,उ०नि०संजय सिंह आदि अधिकारी/कर्मचारी गण,व्यापार मण्डल पदाधिकारियों/सीएलजी सदस्य व विभिन्न समुदाय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।