सागर सिंह भैंसोडा पुत्र श्रीमती मीना भैंसोडा एवं गोधन सिंह भैंसोडा (एडवोकेट ) कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में सम्पन हुऐ सत्रहवें (17th) दीक्षांत समारोह मे चित्रकला विषय मे पी-एच0डी0 की उपाधि प्रदान की गई।
इन्होने अपना शोध कार्य शीर्षक ” कुमाऊँ के धातुशिल्प मे उत्कीर्ण अंकन : एक अध्ययन” सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के चित्रकला विभाग के प्रोफेसर (डॉ ) शेखर चन्द्र जोशी पूर्व संकायाध्यक्ष, दृश्य कला एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल), डीन एकेडमी चित्रकला विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के निर्देशन मे पूर्ण किया।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के दृश्य कला संकाय की संकायाध्यक्ष, व चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सोनू द्विवेदी, विभागीय शिक्षक डॉ संजीव आर्य, कौसल कुमार, चन्दन आर्या, पूरन मेहता, संतोष मेर, जीवन जोशी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें बधाई दी।
इसका श्रेय सागर अपने गुरुजनों, विशेष रूप से शोध निर्देशक प्रोफेसर (डॉ ) शेखर चन्द्र जोशी एवं उनकी पत्नी श्रीमती गीता जोशी, व माता-पिता श्रीमती मीना भैंसोडा एवं श्री गोधन सिंह भैंसोडा तथा सभी परिवारीय सदस्यों व मित्रो को देते है! जिन्होंने समय -समय पर उनका मार्गदर्शन व सहयोग किया! सागर सिंह भैंसोडा (ग्राम पोस्ट- बसोली, तहसील भनौली, अल्मोड़ा के निवासी है। गीता मेहरा और विद्या बिष्ट ने भी सागर को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य किनकमना की है