अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लि0 अल्मोडा की 51 वी वार्षिक निकाय की बैठक का आयोजन किया बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय डॉ धनसिंह रावत जी द्वारा वर्चुवल माध्यम से प्रतिभाग किया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा० धनसिंह रावत द्वारा बैंक में संचालित दीनदयाल उपाध्याय ऋण योजना की जानकारी दी। उनके द्वारा कहा गया कि बैंक द्वारा शून्य प्रतिशत पर काश्तकारों को उनकी आवश्यकतानुसार पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसी तरह बैंक के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। समिति एवं बैंक द्वारा प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक शाखा एवं समितियों के माध्यम से नि-क्षय मित्र के माध्यम से टी0बी0 मरीजों को गोद लिये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल जी द्वारा कहा गया कि अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक का कार्यक्षेत्र जनपद अल्मोड़ा एवं बागेश्वर है। वर्तमान में बैंक अपनी 31 शाखाओं के माध्यम से जनपद अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। 95 बहुद्देशीय समितियों के माध्यम से ग्रामीण अंचल में कृषकों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसमें मुख्य रूप से कृषकों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि कार्य हेतु 1.00 लाख रू० तक अल्पकालीन ऋण एवं कृषियेत्तर कार्यों हेतु 3.00 लाख रू0 तक का ऋण एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 5.00 लाख रू0 तक का ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद अल्मोडा एवं बागेश्वर में अल्पकालीन हेतु 8700.00 लाख रू0 का लक्ष्य दिया गया है जिसके सापेक्ष 17174 सदस्यों को 8199.25 लाख रू० वितरित किया गया है। मध्यकालीन हेतु 2627.95 लाख रू० का लक्ष्य दिया गया है जिसके सापेक्ष 2692 सदस्यों को 2333.13 लाख रू0 एवं स्वयं सहायता समूहो को 414.40 लाख रू0 के लक्ष्य दिये गये हैं जिसके सापेक्ष 38 समूहों को 144.00 लाख रू० वितरित किये गये हैं। मार्च 2021 में बैंक का कुल लाभ 379.95 लाख रू0 जो मार्च 2022 में बडकर 519.52 लाख रू0 हो गया। बैंक द्वारा व्यवसाय में वृद्धि करने हेतु 5 सरकारी विभागों डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन जनपद अल्मोडा एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन जनपद अल्मोडा, राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, जनपद बागेश्वर, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद- बागेश्वर, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद अल्मोडा से

 

कर्मचारी ऋण सीमा बनाने हेतु अनुबन्ध किया गया है। जिसके पश्चात से 2021-22 वित्तीय वर्ष में पूर्व के वर्ष की अपेक्षा कर्मचारी ऋण सीमा में 2609.71 लाख रू0 अधिक ऋण वितरित किया गया। जो पूर्व की अपेक्षा 161.86 प्रतिशत अधिक है तथा लगे ऋण में 98.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। उनके द्वारा कहा गया कि बैंक के दूरस्थ क्षेत्र-रीमा, भराडी, काण्डा, मौलेखाल, स्थालदे आदि शाखाओं से डाक के माध्यम से ऋण पत्रावलीयां पहुचने में लगभग एक सप्ताह का समय एवं पुनः स्वीकृत पत्र प्रेषित करने में एक सप्ताह का समय लग जाता था। बैंक द्वारा प्रधानमंत्री महोदय जी के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजीटल इंडिया कार्यक्रम से प्रेरित होकर डिजीटल सेवा का प्रयोग करते हुए सभी पत्रावलीयों की पी०डी०एफ० फाईल मुख्यालय स्वीकृत हेतु मंगाई गयी। जिससे ऋण पत्रावलीयां प्राप्ति दिनांक के दिन ही स्वीकृत हो रही हैं। पत्रावली स्वीकृत होने का औसत समय 10-14 दिवसों से कम होकर 1 दिवस हो गया। अप्रैल माह में प्राप्त पत्रावलीयों का विश्लेसण कर प्रत्येक ऋण पत्रावली में लगा औसत समय की गणना की गई जिससे ज्ञात हुआ कि मुख्यालय स्तर पर एक पत्रावली स्वीकृत होने में मात्र 1.16 घण्टे का समय लग रहा है। अगले चरणों में उक्त डिजिटल की प्रणाली अन्य विभागों संग्रह / पैक्स, लेखा आदि में भी समय कम करने के लिए प्रारम्भ की जायेगी। इसके अतिरिक्त अन्य सूचनाएं प्राप्त करने में भी डिजीटल सेवा का प्रयोग किया जा रहा है। अध्यक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त अभियान के तहत 95 समिति एवं 31 बैंक शाखा के निकटतम टी0बी0 मरीजों को स्वास्थ विभाग से सम्पर्क कर गोद लेने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होने समितियों के कम्प्यूटरीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष  विक्रम सिंह, निदेशक नरेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, गणेश सिंह,  विनीत बिष्ट,  गोविन्द सिंह, मोहन चौहान, श्रीमती कमला बहुगुणा, अनीला पन्त श्रीमती मधुबाला, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, उपनिबन्धक,  एम०एस० मर्तोलिया, जिला सहायक निबन्धक बागेश्वर एम०एल० वर्मा, जिला सहायक निबन्धक  दलीप बिष्ट एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रवी रौतेला, पूर्व बैंक अध्यक्ष पान सिंह मावडी, सचिव / महाप्रबन्धक  मनोहर सिंह भण्डारी, उपमहाप्रबन्धक  डी०एस० नपलच्याल एवं अनुभाग अधिकारी  भूपेन्द्र बिष्ट, श्रीमती श्वेता उपाध्याय, श्रीमती लता तिवारी, सैनू तितियाल, संजय गुप्ता आदित्य जोशी, पीयूष गुणवन्त,  धीरज बिष्ट, भगवान सिंह, महेन्द्र बिष्ट, सुरेश बोरा, श्रीमती निशा बिष्ट, कुo निहारिका, कार्तिक गैडा, विक्रम बिष्ट, श्री महेन्द्र बिष्ट, भोपाल सिंह एवं अन्य कर्मचारी तथा अन्य सभी सदस्यगण मौजद थे।