अल्मोड़ा-उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी एवं उनके कार्यकर्ताओं ने खूंट,धामस, भाखड़ क्षेत्र का भ्रमण किया जहां उत्तराखंड क्रांति दल की विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने उत्तराखंड कान्ति दल की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर लोगों ने कहा कि इस बार पूरी ग्रामसभा बदलाव चाहती है।लोगों ने कहा कि इस बार लोग एक शिक्षक को अपने प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहते हैं। लोगों ने कहा कि इस बार शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को चुनावी मुद्दा बनाकर लोग वोट  करेंगे।

सत्यपथ न्यूज़ के ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Fxu85xZsMouJq9ikY1em3q

वहीं लोगों ने उत्तराखंड क्रान्ति दल के प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी के विगत 12 वर्षों से  शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में किये गए कार्यों को काफी सराहा।कुछ लोगों ने कहा कि आज हमारे बच्चे विदेशों में रोजगार से जुड़े हैं इसके लिए हम भानु प्रकाश जोशी का धन्यवाद करते हैं। भ्रमण कार्यक्रम में उत्तराखंड क्रान्ति दल के जिला महामन्त्री दिनेश जोशी, नगर अध्यक्ष पंकज चन्याल,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद जोशी,गिरीश गोस्वामी,ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन तिवारी,नगर महासचिव मनोज बिष्ट, जिला महासचिव जेएल टम्टा,वीरेंद्र, विधानसभा सचिव दिवाकर जोशी , जिला कार्यकारी सचिव प्रभाकर जोशी के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।