जिला अस्पताल में उपचार के दौरान गर्भवती की हुई मृत्यु का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मनोज बिष्ट भय्यू पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी की अध्यक्षता में एक शिष्ट मंडल ने एडीएम अल्मोड़ा से मुलाकात करके जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कही है अन्यथा 30.08 2020 को धरने के लिए बाध्य होने की बात कही है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी बताया है और मनोज बिष्ट ने यह भी कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाए तो इस प्रकार की घटना भविष्य में दोबारा होने की संभावना बनी हुई है। शिष्ट मण्डल में वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती, दीप चंद जोशी उपसचिव बार एसोसिएशन अल्मोड़ा, आशुतोष पवार, मोहित मिश्रा, दीपचंद जोशी, पूर्व सचिव व्यापार मंडल शिवराज मेहर आदि मौजूद रहे।