जनपद अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना ने एक पत्रकार वार्ता में बताया की कोसी की स्वच्छता को लेकर एक महाअभियान का आयोजन 7 नवंबर को किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य क्या होगा इसके बारे में जिलाधिकारी वंदना ने बताया की अल्मोड़ा जनपद की जीवन दायनी नदी कोसी के एक दिवसीय स्वच्छता महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसकी कार्ययोजना जनपद सीमा में प्रवाहित कोसी नदी (कांटली से क्यारब) कुल लम्बाई 51 कि०मी को 31 जोन एवं 62 सेक्टर में चिन्हित कर 62 सेक्टर ऑफिसर्स की तैनाती की गयी है। उक्त अभियान में कोसी नदी के प्रवाह क्षेत्र हवालबाग एवं ताकुला विकासखंड की 34 निकटवर्ती ग्राम पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है। इस वृहद अभियान में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, ग्राम पंचायत सदस्यों, सेना के जवानों, RSSB / ITBP /NCC, SHG, महिला मंगल दलों सहित 3500 से अधिक व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
जिसमे लॉजिस्टिक्स व्यवस्था में प्रत्येक सेक्टर में टीम के साथ First Aid Kit 62 Hand Gloves 12400, Masks 6200, प्रदान की जायेगी।
स्वच्छता हेतु सामग्री के रूप में 310 Racks 310 Broom, 820 Bio-degradable Bags प्रदान किया जायेगा। • स्वच्छता वॉलंटियर्स के सुगम यातायात हेतु 13 Buses की व्यवस्था की जा रही है, तथा प्रत्येक प्रतिभागियों हेतु Refreshment की व्यवस्था की जायेगी।
कूड़ा निस्तारण हेतु मानव संसाधन एवं कूड़ा वाहन की व्यवस्था AMA जिला पंचायत एवं ई ओ, नगर पालिका  द्वारा की जा रही है।
जिसके कार्यक्रम की रूपरेखा एवं निर्धारित तिथि दिनांक 03 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे विकास भवन में समस्त सेकटर ऑफिसर्स की Briefing बैठक
की जायेगी। • दिनांक 4 व 5 नवम्बर को समस्त सेक्टर ऑफिसर्स पुनः अपने अपने सेक्टर्स का भ्रमण कर ससमुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। • दिनांक 06 नवम्बर को अपरान्ह 12:00 बजे विकास भवन में समस्त सेक्टर ऑफिसर्स की उपस्थिति समग्री किट वितरण एवं 3:00 बजे जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश हेतु Briefing बैठक की जायेगी।
• दिनांक 07 नवम्बर को प्रातः 9:00 AM से अपराह्न से 12:00 (कार्य समाप्ति तक) स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान से पूर्व सभी सेक्टर्स में वॉलंटियर्स द्वारा स्वच्छता शपथ भी ली जायेगी। 5. मॉनीटरिंग एवं अभिलेखीकरण अभियान की सम्पूर्ण गतिविधियों की ड्रोन वीडियोग्राफी से मॉनीटरिंग की जायेगी तथा सम्पूर्ण गतिविधियों का अभिलेखीकरण किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में विषेश प्रयास कोसी नदी स्वच्छता अभियान के तहत जनपद के सोमेश्वर तहसील में कोसी नदी के किनारे गत दशकों से फेंके जा रहे legacy waste का लगभग 6 टन से अधिक कूड़े का निस्तारण किया गया है।

???? इसे भी देखे – शासन से जितनी भी धनराशि विभागों को वर्तमान तक प्राप्त हुई है, उसका शतप्रशित उपयोग नवम्बर अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करें -आर एस रावत




???? इसे भी देखे – कोसी नदी की सफाई के अभियान को लेकर जिलाधिकारी वंदना की पत्रकार वार्ता 






???? इसे भी देखे – बैंक की सीएसआर योजना के तहत चम्पावत पुलिस को 10 मोटरसाइकिलों को दिखाई हरी झंडी





???? इसे भी देखे – न्यायालय परिसरों,अस्पतालों, शैक्षिक संस्थानों एवं मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय के 100 मीटर क्षेत्र को किया SILENCE ZONE घोषित