जिलाधिकारी वंदना ने बताया की इस बार होने वाली आजीविका महोत्सव दिनांक 19 नवम्बर 2022 को हवालबाग विकास खंड परिसर तथा मल्ला महल में आयोजित कराया जाएगा।
(कार्यक्रम की रूपरेखा निमानुसार है ) –
(अ) हवालबाग मैदान में प्रदर्शनी (Exhibition) :- प्रातः 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक होगे ये कार्यक्रम किये जाएँगे :
1. आजीविका प्रदाता 7 विभागों की कार्यशाला का आयोजन यथा उद्योग, पर्यटन, उद्यान, पशुपालन, कृषि, रूरल बिजनस इनक्यूबेटर, आई०एल०एस०पी० ।
2. कारीगरो द्वारा अपने हुनर का तत्समय प्रदर्शन यथा ऐपन कला, बरतन बडाई, कपडा आदि (Live artisanship)
3. मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री जी तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों का संबोधन ।
4. विभिन्न सरकारी योजनओं के लाभार्थियों को राजसहायता सम्बन्धी चेक वितरण ।
5. उत्पादों से सम्बंधित क्रय-विक्रय गोष्ठी (Buyer seller meet)

मल्ला महल में होगी सांस्कृतिक संध्या :-
सायं 3 बजे से मल्ला महल में होने वाले कार्यक्रम :
1. उत्तराखंड में हैंडलूम तथा स्थानीय प्रतिभा को बढावा देने के लिए हैंडलूम निर्मित्त वस्त्रो की कलाकारों के माध्यम से प्रदर्शनी (Fashion show) 2. पहाड़ी लोक नृत्य, कला तथा वाद्य यंत्रो का मल्ला महल प्रांगण में स्थानीय कलाकारों के माध्यम से प्रदर्शन ।
3. भारत के अन्य प्रदेश के कलाकारों द्वारा अपनी लोक संस्कृति, कला प्रदर्शन (Rajasthani folk & culture )
4. संस्कृति संध्या में बहुचर्चित गायन दल पांडवास ( PANDAVAS) द्वारा सूफी, लोक गीत तथा अन्य कलाओ का मंच प्रदर्शन ।

???? इसे भी देखे –जानिए क्या क्या दिखेगा आजीविका महोत्सव 2022 में जानिए क्या क्या दिखेगा आजीविका महोत्सव 2022 में





???? इसे भी देखे – कोसी नदी की सफाई के अभियान को लेकर जिलाधिकारी वंदना की पत्रकार वार्ता






???? इसे भी देखे – जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सुनी 63 शिकायतें







???? इसे भी देखे –विधायक ने बैठक में कांग्रेसजनों के साथ किया संवाद,संगठन की मजबूती पर की चर्चा