अल्मोड़ा-आज प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने सर्वप्रथम अपनी जीत के लिए विधानसभा की समस्त जनता,मीडियाकर्मियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा की जनता ने उन पर जो अपना विश्वास व्यक्त करके उन्हें विधानसभा भेजा है इसके लिए वे सभी का आभार व्यक्त करते हैं।उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी जिसके लिए वे सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे।उन्होंने आगे बताया कि कर्मचारियों की एक बड़ी समस्या पुरानी पेंशन लागू करने के लिए उन्होंने सदन में अपनी बात रखी तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए वे लगातार संघर्षरत रहेंगे।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा में उप क्षेत्रीय विज्ञान पार्क में शीघ्र निर्माण कार्य पूरा किये जाने,लोधिया में फूड क्राफ्ट इन्स्टीट्यूट का निर्माण कार्य पूरा करके कक्षाएं संचालित किए जाने,अल्मोड़ा में स्पोर्ट्स कालेज स्वीकृत किये जाने,पर्यटन को बढ़ाने की दृष्टि से अल्मोड़ा में रोप वे की स्वीकृति दिए जाने,विधानसभा में इंजीनियरिंग कालेज स्वीकृत किए जाने,विधानसभा को हैरीटेज सिटी घोषित किए जाने,विधानसभा का विस्तार होने के कारण अविलम्ब सिटी बस संचालित किए जाने,विकासखंड भैंसियाछाना के रीठागाड़ में डिग्री कालेज की स्वीकृति दिए जाने,बाड़ेछीना में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण किया जाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है जिसके लिए वे पुरजोर कोशिश करेंगे।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है।पत्रकार वार्ता में विधायक मनोज तिवारी के साथ नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,यूथ कांंग्रेस अध्यक्ष निर्मल रावत,एन०एस०यू०आई० जिलाध्यक्ष पवन मेहरा,यूथ कांंग्रेस नगर अध्यक्ष विपुल कार्की,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, त्रिलोचन जोशी शामिल रहे।