अल्मोड़ा- जिला कांंग्रेस कार्यालय अल्मोड़ा में एक प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए महिला कांंग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड की मीडिया कार्डिनेटर आकांक्षा ओला ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार को खनन प्रेमी करार दिया।उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में एक वर्ष भी उत्तराखंड की डबल इंजन की धुंआ छोड़ सरकार अपने खनन राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाई,इसका एक मात्र कारण खनन प्रेमी मुख्यमंत्री के संरक्षण में हो रहा अवैध खनन है।उन्होंने कहा कि 2021 की खनन नीति जिसके तहत समतलीकरण के नाम पर प्राईवेट लोगों को बिना टेंडर जारी किए खनन के पट्टे आवंटित कर दिए गए।जिसे माननीय हाईकोर्ट ने भी असंवैधानिक माना है और तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा सरकार ने इसके लिए भारत सरकार की अनुमति भी नहीं ली।जिसे लेना आवश्यक होता है।उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने से कुछ दिन पूर्व ही खनन प्रेमी मुख्यमंत्री ने अपने जनसम्पर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट को फिर से बहाल कर दिया।नंदन सिह बिष्ट को बागेश्वर में खनन सामग्री के साथ पकड़े गये डंपर को छोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र लिखने के लिए हटाया गया था।क्या उनकी पुनः बहाली अवैध खनन को बढ़ावा नहीं दे रही?उन्होंने कहा कि भाजपा के कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद पर तो उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अवध खनन का आरोप लगाया।लोहाघाट के एसडीएम ने जब खनन माफिया की नकेल कसी तो खनन प्रेमी मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा आहत हो गयी और जनभावनाओं की अनदेखी कर उनका तत्काल प्रभाव से तबादला तक कर दिया तो ये अवैध खनन प्रेमी नहीं तो और क्या है?प्रैस वार्ता में प्रदेश सचिव राबिन मनोज भण्डारी,जिला सचिव दीपांशु पाण्डे उपस्थित रहे।