अल्मोडा़- जारी एक बयान में अल्मोडा़ के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अल्मोडा़ की सड़के विगत लम्बे समय से बदहाल स्थिति में  थी।लगातार कांंग्रेस पार्टी और स्थानीय जनता अल्मोड़ा की सड़कों को दुरुस्त करने की मांग कर रही थी।आज बहुत समय बाद अल्मोडा़ की सड़कों पर हाटमिक्स एवम् डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है परन्तु यह कार्य पूरी तरह गुणवत्ता विहीन है।उन्होंने कहा कि हाटमिक्स के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है एवम् किसी भी जगह पर मानकों के हिसाब से हाटमिक्स का कार्य नहीं हो रहा है। तिवारी ने कहा कि जनता के टैक्स की गाढ़ी कमाई को फिजूल किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि हाटमिक्स का कार्य पूरे मानकों का पालन करते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाना था।परन्तु हाटमिक्स के कार्य में मानकों को ताक पर रखकर सिर्फ लीपापोती की जा रही है। तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा की जितनी भी सड़कों में डामरीकरण का कार्य किया गया है उसकी जांच की जानी चाहिए एवम् जहां जहां भी मानकों के अनुरूप हाटमिक्स नहीं किया गया है वहां पर पुनः हाटमिक्स का कार्य किया जाए।उन्होंने कहा कि करोड़ो रूपये लागत के इस हाटमिक्स  प्रोजेक्ट में सिर्फ एक लेयर डालकर कार्य की इतिश्री की जा रही है।जो कि जनता के साथ धोखा है।