भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्व विद्यालय लखनऊ उत्तरप्रदेश के 11 वें दीक्षांत समारोह में  भारतनाट्यम नृत्य  विभाग में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर अल्मोड़ा की ज्योति भट्ट को राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया ।

ज्योति भट्ट को वसन्ति सुब्रमण्यम स्वर्ण पदक एमपीए भरतनाट्यम, के. मुत्तुकुमारन पिल्लै स्वर्ण पदक एमपीए भरतनाट्यम एवं पण्डित भातखंडे कांस्य पदक एमपीए भरतनाट्यम से सम्मानित किया गया है।

ज्योति मूल रूप से  ग्राम कटोजिया, पोस्ट चर्चालिखान ( समीप जागेश्वर मन्दिर समूह ) तहसील और जिला अल्मोड़ा की निवासी हैं इन्होंने विद्यालयी शिक्षा में 10वी एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, 12वी राजा आनंद सिंह बालिका इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा अल्मोड़ा, स्नातक सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से एवं भातखण्डे संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा से भारतीय शास्त्रीय नृत्य ‘भरतनाट्यम’ में विषारद किया इसके बाद भरतनाट्यम नृत्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इन्होंने लखनऊ भातखण्डे में प्रवेश लिया।

वर्तमान में ज्योति लखनऊ ताज में कार्यरत हैं। ज्योति के पिता हरीश चंद्र भट्ट स्वागत की छत , माल रोड अल्मोड़ा में रेस्टोरेंट चलते हैं एवं माता गृहणी हैं इनके अलावा इनके दो भाई भी हैं। वें अपनी सफलता का श्रेय  अपनी मेहनत माता-पिता, गुरुजनों और ईश्वर को देती हैं। इस अवसर पर इन्हें परिजनों , मित्रों और नगर के सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने शुभकामनाएं और बधाईयां दी हैं। कुमारी ज्योति भट्ट जो की श्री राम सांस्कृतिक एवम सामाजिक सेवा समिति अल्मोड़ा की प्रशिक्षक भी हैं।