अल्मोड़ा। मोहल्ला कर्नाटक खोला अल्मोडा होली समिति द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनांक 15.03.20 को होली मिलन समारोह प्रत्येक वर्ष की भांति चिन्तेश्वर महादेव मन्दिर में मनाया जायेगा । इस अवसर पर होली मिलन समारोह के उपरान्त विशाल भण्डारा आयोजित किया गया । भण्डारे में स्थानीय नागरिकों के अतिरिक्त आस पास क्षेत्र के सम्मानित नागरिकजन उपस्थित हुये । जिसमें मोहल्ला कर्नाटक खोला की होली तथा होली मिलन समारोह की सराहना की गयी । यह भण्डारा छलडी के पश्चात आने वाले प्रथम रविवार को विगत 80 से अधिक वर्षों से मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि चीर बन्धन के पश्चात भुवनेश्वर महादेव मन्दिर में रात्रि के 8.00 बजे से होली गायन का आयोजन किया जाता है और छलडी के दिन प्रातः 7.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक लगभग 382 परिवारों में मोहल्ले के समस्त निवासी आशीष देने एवं होली गायन करते हैं उसके पश्चात बुर्जुगों के नियत स्थान चिन्तेश्वर महादेव मन्दिर में होली मिलन एवं भण्डारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।
इस अवसर पर कर्नाटक ने बताया कि जहां आज अल्मोडा में मोहल्लों में छलडी धीरे धीरे बन्द होते जा रही है वहीं लगातार 80 वर्षों से बिना रूके होली का महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसे स्थानीय लोग इसे बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाते हैं।
इस अवसर पर देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, कमलेश कर्नाटक, बद्रीप्रसाद कर्नाटक, रमेश चन्द्र जोशी, राजेश कर्नाटक, हेम जोशी, डा.करन कर्नाटक, पंकज वर्मा, राकेश कर्नाटक, जगदीश चन्द्र लोहनी, त्रिलोचन जोशी, रमेश भाकुनी, प्रकाश मेहरा, पूरन चन्द्र तिवारी, दिनेश चन्द्र जोशी आदि सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।