अल्मोड़ा। कोरोना के कारण सेंटर स्कूल के पास निर्माणधीन पार्क में फँसे मजदूरों की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री उत्त्तराखण्ड सरकार बिट्टू कर्नाटक के द्वारा दीपक मेहता, एन टी डी चौकी प्रभारी संतोष देवरानी, सभासद सौरभ वर्मा, उपप्रधान शैल रोहित शैली ने बिहार मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश के मजदूर जिनको उनका ठेकेदार छोड़ गया है उनको राशन वितरित किया गया। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि उनके पास लगातार बाहर के राज्यों के मजदूरों के राशन अभाव की सूचना आ रही है। सेंटर स्कूल स्याळीधर के पास निर्माणाधीन पार्क में 18 मजदूर के फंसे की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक के द्वारा राशन की व्यवस्था की गयी व आगे भी इस अभियान के तहत अन्य राज्यों के मजदूरों को राशन की व्यवस्था लगातार कराने की बात कही। मजदूरों ने अपने घर वापसी का आग्रह किया कर्नाटक ने तुरंत जिला अधिकारी से बात कर कुछ समाधान निकालने की बात की है।