नैनीताल-विश्व महिला दिवस के अवसर पर 6 मार्च को डा०अलकनंदा अशोक अध्यक्षा उत्तराखंड पुलिस वाईफ्स एशोसिएशन की प्रेरणा में तथा UPWWA नैनीताल की जिलाध्यक्षा श्रीमती हेमा बिष्ट द्वारा पुलिस कर्मियों तथा उनके परिवार जनों को स्वस्थ्य जीवन के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु उजाला सिग्निस सेंट्रल हॉस्पिटल, हल्द्वानी में स्वास्थ्य शिविर तथा जागरूकता सेमिनार का आयोजन कराया गया।सेमिनार में सर्वप्रथम UPWWA जिलाध्यक्षा द्वारा जागरूकता सेमिनार हेतु आमंत्रित डॉक्टर के पैनल के डायरेक्टर डा० भानु प्रकाश,डा० सलभ अरोड़ा,कैंसर रोग विशेषज्ञ,डा० मानसी सेठी,नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ० दीपक शर्मा,बाल रोग विशेषज्ञ कीर्ति कड़ाकोटी,मार्केटिंग मैनेजर मनोज जोशी,मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव को बुके तथा उपहार भेंट कर अभिवादन किया गया।तत्पश्चात डॉक्टरों के पैनल द्वारा सेमिनार में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों एवम उनके परिवारजनों को कैंसर रोग के कारण,लक्षण तथा परीक्षण के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। खासकर महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर को प्रारंभिक स्तर पर स्वयं जांच करने तथा उचित परामर्श लेकर उपचार कराए जाने के संबंध में जानकारी दी गई।समाज में कैंसर के संबंध में फैली भ्रांतियो के बारे मे सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों एवम उनके परिवार जनों को जागरूक किया गया।कैंसर की समस्याओं,बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित परामर्श/सुझाव दिये गये तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर समय से जांच करने की सलाह दी गयी।हेल्थ कैंप और सेमिनार में मौजूद 105 पुलिस कर्मचारियों तथा उनके परिजनों का नेत्र,हृदय,फिजीशियन एवम् बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा सभी स्वास्थ परीक्षण किया गया एवं उचित परामर्श भी दिया गया।सेमिनार में श्रीमती विनिता पत्नी डा० जगदीश चंद्र,एसपी क्राइम/ट्रैफिक,श्रीमती गुरमीत कौर पत्नी हरबंश सिंह,एसपी सिटी हल्द्वानी,श्रीमती पूर्णिमा गर्ग, क्षेत्राधिकारी एसटीएफ पत्नी शांतनु पाराशर,सीओ लालकुआं,पुलिस कर्मी, पुलिस परिवारजन तथा सेंट्रल हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम मौजूद रहे।