सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्थापित हरेला पीठ के द्वारा जल दिवस के आयोजन के संबंध में गोष्ठी आयोजित हुई।हरेला पीठ एवं ग्रीन ऑडिट के सभी सदस्यों ने गोष्ठी में भागीदारी की। गोष्ठी में चर्चा करते हुए हरेला पीठ द्वारा आगामी दिवसों में जल संरक्षण, नौला, हस्ताक्षर अभियान, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, जल उत्सव को लेकर व्याख्यान आयोजन, जल एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरण रैली, ऑनलाइन जागृति, एनसीसी एवं एनएसएस द्वारा जनजागरूकता अभियान आदि का संचालन किया जाएगा। जिसके लिए सभी विभागों का सहयोग लिया जाएगा।
बैठक में हरेला पीठ के निदेशक प्रो जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि हरेला पीठ के माध्यम से जल दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। निदेशक,ग्रीन ऑडिट प्रो.अनिल कुमार यादव ने कहा कि जल दिवस के अवसर पर पर्यावरण को लेकर समाज में जागरूकता आएगी।
बैठक में हरेला पीठ के निदेशक प्रो जगत सिंह बिष्ट, ग्रीन ऑडिट के निदेशक प्रो अनिल कुमार यादव, हरेला पीठ के सदस्य के रूप में डॉ धनी आर्या, डॉ नंदन सिंह बिष्ट (निदेशक, एनआरडीएमएस), डॉ मंजुलता उपाध्याय, डॉ मनमोहन कनवाल, डॉ मनीष त्रिपाठी, कमलेश बिष्ट (जूनियर इंजीनियर), डॉ ललित जोशी ( विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी) उपस्थित रहे।