पिथौरागढ़-पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी द्वारा दिनाँक 2-03-2022 को थाना बेरीनाग,थाना गंगोलीहाट का तथा दिनांक 3.03.2022 को थाना थल व थाना नाचनी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान थाना बेरीनाग में थानाध्यक्ष बेरीनाग प्रताप सिंह नेगी,थाना गंगोलीहाट में थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट,थाना थल में थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी,थाना नाचनी में प्रभारी थानाध्यक्ष चन्दन सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थानों के मालखाना,थाना कार्यालय,आर्म्स एम्युनेशन,आपदा उपकरणों,अभिलेखों,सी.सी.टी.एन.एस.,थाना भोजनालय,बैरकों,थाना परिसर इत्यादि का निरीक्षण किया गया।थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटिरों के सम्बन्ध में जानकारी भी ली गई। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई के साथ-साथ थाना भोनालय,बैरक इत्यादि की नियमित रुप से साफ सफाई किये जाने के निर्देश दिए गए।थानों में नियुक्त समस्त अधि० / कर्म०गणों का सम्मेलन लिया गया तथा सभी अधिकारी/ कर्मचारीगणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी।पुलिस कर्मियों से थानों में शष्त्रों की हैण्डलिंग करवाकर उनके साफ सफाई के तरीकों तथा हिस्से पुर्जों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।सभी को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने,मादक पदार्थ का सेवन न करने,साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा जनता से मित्रवत व्यवहार रखने की हिदायत दी गई । पुलिस उपाधीक्षक द्वारा नाचनी में बन रहे नव निर्मित थाना भवन का भी निरीक्षण किया भवन निर्माण कर रहे ठेकेदार को अच्छी गुणवत्ता की सामग्री लगाने हेतु निर्देश दिये गये।इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत सम्भ्रान्त व्यक्तियों,व्यापारियों,सीएलजी सदस्यों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी तथा उनसे समस्याओं व सुझावों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यक्तियों को उनके आस पास किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की तस्करी,बाल अपराध,मानव तस्करी,अवैध शराब की बिक्री आदि होने पर उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस या पुलिस कन्ट्रोल रूम न० 9411112982, 112 पर देने हेतु निर्देशित किया गया।